
पावेल अग्रवाल धरमजयगढ़। वन मंडल धरमजयगढ़ के सभी वन परिक्षेत्रों में इन दिनों विभाग के द्वारा एक विशेष अभियान के तहत शिविर लगाया जा रहा है जिसमे हाथी प्रभावित इलाके के किसानों के फसल क्षति मकान क्षति और सामग्री क्षति के लम्बित प्रकरणों का तावरीत निराकरण किया जा रहा है।आपको बता दें कि बीते दिनों क्षेत्र के किसानों द्वारा मुआवजा संबंधित शिकायतों को लेकर धरमजयगढ़ डीएफओ को एक ज्ञापन सौंपा गया था जिसके बाद नवपदथ डीएफओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष शिविर आयोजन कर इस समस्या का समाधान करने की बात कही थी और इसी कड़ी में धरमजयगढ़ डीएफओ अभिषेक जोगावत के निर्देश पर विभाग के कर्मचारियों के द्वारा हाथी से हुए किसानों और ग्रामीणों के नुकसान का मुआवजा सबंधित अग्रिम कार्यवाही की जा रही है जिसमे आमापाली, बरतापाली,पोटिया, नरकालो बोजिया,कोयलार और लोटान में इस शिविर का आयोजन किया गया