
रायगढ़।
12 अगस्त को रायगढ़ के नटवर स्कूल से तिरंगा यात्रा निकलने वाली है। इस यात्रा को लेकर बड़े पैमाने पर शहर में तैयारी की जा रही है। शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर नव निर्माण संकल्प समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा पोस्टर लगाए जा रहे हैं। विदित हो कि पिछले चार वर्षों से निरंतर संस्कार पब्लिक स्कूल रायगढ़ तथा विप्र फाउंडेशन और अन्य सामाजिक संगठनो के द्वारा जिले के प्रसिद्ध शिक्षाविद समाजसेवी रामचंद्र शर्मा के नेतृत्व में इस तिरंगा यात्रा का आयोजन होता आ रहा है। इस बार शहर में निकलने वाले तिरंगा यात्रा को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है जिसको लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है इस संबंध में संयोजक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शहर के सभी सामाजिक संगठन युवा एवं छात्रों से अपील की गई है कि इस तिरंगा यात्रा में शामिल हों। विगत वर्षों में शहर में 100 मी लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई है इस वर्ष तिरंगे की लंबाई बढ़ा दी गई है। इस वर्ष निकलने वाली तिरंगा यात्रा लगभग 150 मी लंबी होगी। 12 अगस्त को नटवर स्कूल से शुरू होने वाले तिरंगा यात्रा को लेकर 10 अगस्त रविवार को प्रेस वार्ता भी रखा गया है प्रेसवार्ता में तिरंगा यात्रा को लेकर रूट चार्ट और कार्यक्रम को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।