
तीन दोस्तों में ऐसी अजीब शर्त लगी कि वे 400 किलोमीटर दौड़ते हुए दूसरे देश पहुंच गए। यह सब तब हुआ जब तीनों बैठकर शराब पी रहे थे, इसी बीच नशे में तीनों में शर्त लगा ली और इसी शर्त को पूरा करने के लिए तीनों दौड़ पर निकल पड़े। आश्चर्य की बात यह है कि तीनों किसी तेज तर्रार धावक की तरह दौड़े और यह शर्त पूरी की। लेकिन तीनों ऐसी-ऐसी जगहों से गुजरे जिसे सुनकर लोग हैरान रह गए।
दरअसल, मिरर यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जॉडी ब्रैगर, गॉल्ड और गेबे नामक तीन दोस्त अफगानिस्तान के किसी कोने में बैठकर पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान तीनों के बीच शर्त लग गई। तीनों ने शराब पीने के बाद तय किया कि घूमते हुए ग्लोब पर जहां वो उंगली रख देंगे, वहां तक वे दौड़कर जाएंगे। इसके बाद एक ने आंख मूंदकर उंगली रख दी और उसी पॉइंट के लिए तीनों निकल पड़े।
रिपोर्ट के मुताबिक, शर्त को पूरा करने के लिए तीनों दुर्गम पहाड़ी इलाकों में करीब 400 किलोमीटर दौड़े। ऐसा करने में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। धीरे-धीरे वे पड़ोसी देश ताजिकिस्तान पहुंच गए। वे अफगानिस्तान की सीमा से लगे चीन तक और ताजिकिस्तान की बारटांग घाटी तक दौड़े। इस क्षेत्र को दुनिया के सबसे दूरस्थ और निर्जन क्षेत्रों में से एक माना जाता है। ये पामीर पर्वत से होकर गुजरता है।