बजरमुड़ा के महिला समिति ने शराब बंदी के लिए खोला मोर्चा…

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत बजरमुड़ा 18 दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी महोदय के निर्देशानुसार प्रधान आरक्षक देव प्रसाद राठिया आरक्षक पुरुषोत्तम सिदार द्वारा ग्राम बाजरमुंडा में महिला समिति गठित कर अवैध शराब निर्माण बिक्री की रोकथाम हेतु समझाईस दिया गया । पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी तमनार के इस कार्य को महिला समिति ने खुलकर सम्मान दिया एवं गांव के माहौल को सुधारने के लिए शराब बंदी कार्य आगे अनवरत जारी करने का संकल्प लिया।

जांच टीम में सरपंच बंशीलाल सिदार, देवमती सिदार ,जमुना भगत ,गौरी सिदार ,कमला उरांव ,संजुक्ता चौहान ,श्रीमती अगरिया ,उमा अगरिया ,ललिता सिदार ,बसंती सिदार ,द्रोपदी सिदार ,बाहरतीन राठिया ,चंद्रकला सिदार ,सीताबाई अगरिया ,मीरा चौहान ,कुसुम सिदार ,भगवती सिदार मोहन मती प्रजा एवं थाना तमनार स्टाफ सम्मिलित हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button