थाना कुसमुंडा की लगातार कार्रवाई जारी: खदान भीतर खड़ी भारी वाहनों से डीजल चोरी करने वाले चोर के विरूद्ध की गई कार्यवाही

आरोपी के विरूद्ध धारा 41 (1-4) / 379 भादवि के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर… आरोपी से 50 लीटर डीजल जप्त

कोरबा छत्तीसगढ़ – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व • नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर चोरों पर शिकंजा कसने के विशेष अभियान के तहत चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है, जिसके परिपालन में क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर तैनात किया गया है जो दिनांक 29.05.2022 को टाउन पेट्रोलिंग दौरान सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति वैशालीनगर पेट्रोल पम्प के पीछे डीजल चोरी कर ले जा रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर वैशालीनगर पेट्रोल पम्प पास गये जहां एक व्यक्ति जरीकेन रखा दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम व पता पूछने पर अपना नाम अनीश खलखो उर्फ डीलर पिता स्व० श्री जेरमोर खलखो उम्र 24 वर्ष साकिन नकबाद थाना कांसाबेल जिला जशपुर हाल मुकाम विकासनगर थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा का रहने वाला बताया जिसके कब्जे में 35 लीटर वाली प्लास्टिक जरीकेन में भरा 35 लीटर डीजल व एक 15 लीटर वाली सफेद रंग की जरीकेन में भरा 15 लीटर डीजल, कुल 50लीटर डीजल, कीमती करीबन 5000रूपये का मिला जिसके संबंध में आरोपी को नोटिस देकर वैध दस्तावेज चाहा गया जो कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाने से उपरोक्त डीजल चोरी की सम्पत्ति होने की पूर्ण अंदेशा पर उपरोक्त डीजल जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी उक्त कृत्य धारा 41 (1-4 ) जाफ़ौ / 379 भादवि का घटित करना पाये जाने से विधियत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। थाना कुसमुण्डा पुलिस द्वारा लगातार डीजल, कबाड़ चोरों तथा अवैध कारोबारियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवीन देवांगन, म.प्र.आर. जलवेश कवर, प्रधान आरक्षक
योगेंद्र आदिले, आरक्षक अनुज सिंह, महेंद्र चन्द्रा, श्याम गबेल, सुरेश कैपर्त, संजय तिवारी की भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी :- अनीश खलखो उर्फ डीलर पिता स्व० श्री जेरमोर खलखो उम्र 24 वर्ष साकिन मकबाद थाना कसडोल जिला जसपुर हाल मुकाम विकासनगर थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा (छ.ग.)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button