
थाना परतापुर ने मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओ को बांटे साड़ी और श्रीफल।
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–8.3.22
पखांजुर–
शलभ सिन्हा पुलिस अधीक्षक कांकेर के आदेशानुसार एवं धीरेंद्र पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर व रवि कुमार कुजुर अनु विभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 08/03/2022 को थाना प्रभारी परतापुर राजेश कुमार राठौर के नेतृत्व में थाना परतापुर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया इस अवसर पर ग्राम परतापुर ,भीगीडार, सालिया पारा, पटेल पारा ,सड़क टोला, गुमड़ी, बुधन दंड, अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लगभग 50 से 60 ग्रामीण महिलाएं एवं बालिकाएं उपस्थित हुए पुलिस द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को साड़ी एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को अभिव्यक्ति ऐप की उपयोगिता के बारे में बताया गया एवं बच्चों के कानूनी अधिकारों बाल अपराधों महिलाओं को प्राप्त कानूनी प्रावधानों एवं साइबर क्राइम की उचित जानकारी दी गई साथ ही सशक्त बनने हेतु अपने ऊपर होने वाले अत्याचारों के विरुद्ध उचित समय पर पुलिस से संपर्क कर सहयोग लेने हेतु प्रेरित किया गया एवं अपने बच्चों के अच्छे देखभाल करने हेतु प्रोत्साहित किया गया इस आयोजन से इस क्षेत्र के महिलाएं एवं बालिकाओं में काफी उत्साह देखने को मिला एवं उनके द्वारा पुलिस का समुचित सहयोग करने एवं अन्य घरेलू समस्याओं में पुलिस से सहयोग की बात कहीं गई परतापुर क्षेत्रवासियों के द्वारा थाना परतापुर स्टॉप जिला कांकेर पुलिस की सराहना की गई।
