पुरानी पेंशन बहाली पर कर्मचारी संघ में उत्साह….. विधानसभा पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिया धन्यवाद

मुख्यमंत्री ने कहा “सरकार कर्मचारियों और उनके परिजनों के प्रति सदैव संवेदनशील”

संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से कहा ‘आपने हमारा भविष्य सुरक्षित कर दिया ‘

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कर्मचारियों और उनके परिजनों के प्रति सदैव संवेदनशील

सर्व शिक्षक संघ के सदस्यों ने बजट भाषण के तत्काल बाद पहुंचे विधानसभा

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा में बजट प्रस्तुत करते समय पुरानी पेंशन बहाल करने पर कर्मचारी संघों में जबरदस्त उत्साह है . उत्साह का आलम यह है कि कर्मचारी संघों के कई सदस्य मुख्यमंत्री का अभिवादन करने तत्काल विधानसभा जा पहुंचे . विधानसभा पहुंचकर सर्व शिक्षक संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का अभिवादन किया और पुरानी पेंशन बहाली पर उन्हें धन्यवाद दिया . सर्व शिक्षक संघ के विवेक दुबे ने मुख्यमंत्री से कहा कि आपने हमारा और हमारे परिवार का भविष्य सुरक्षित कर दिया है इसके लिए हम आपके आजीवन आभारी रहेंगे । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भी कर्मचारी संघ के सदस्यों से कहा कि सरकार हमेशा कर्मचारियों और उनके परिजनों के प्रति संवेदनशील है । इस अवसर पर सर्व शिक्षक संघ से प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे, प्रदीप पांडेय, वासुदेव पांडेय, रितेश सिंह, महेंद्र चंद्राकर, अभय पांडेय, संयुक्त शिक्षक संघ से केदार जैन प्रदेश अध्यक्ष, गिरजा शंकर शुक्ला, ताराचंद जायसवाल, व्यायाम शिक्षक संघ से हरीश देवांगन एवं अन्य शिक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button