मनेन्द्रगढ़ –
आज दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक मनेंद्रगढ़ में श्रीराम आई केयर अस्पताल के मुख्य नेत्र विशेषज्ञ डॉ०अंशुल सिंह द्वारा नेत्र स्वास्थ्य विषय पर आख्यान wप्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ० बसन्त तिवारी द्वारा स्वागत अभिभाषण के पश्चात् डॉ० सिंह ने प्रदेश में हालिया तेजी से प्रसार होने वाली आँखों से संबंधित कंजंक्टिवाइटिस की समस्या को अपने आख्यान के केन्द्र में रखते हुए इसके लक्षणों, बचाव एवं उपचार पर प्रकाश डाला।
बचाव के तौर पर उन्होंने आंखों को बार-बार साफ पानी से धोने तथा अपना तौलिया अथवा रुमाल किसी से साझा ना करने का सलाह दिया। इसके अलावे डॉ० सिंह ने आंखों की सुरक्षा के लिए 20-20-20 के फ़ार्मूला के अनुसरण की बात कही जिसके तहत उन्होंने 20 से.मी की दूरी से 20 मिनट मोबाइल के उपयोग के बाद 20 सेकेंड तक आंखों को आराम देने की बात कही। विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने उनके शब्दों को बहुत ध्यानपूर्वक सुना तथा अपने जीवन में उसे कार्यान्वित करने का संकल्प लिया। गौरतलब है कि डॉ ० सिंह अपने अभी तक के कार्यकाल में दस हजार से ज्यादा शल्य चिकित्सा कर चुके हैं।