
बिलासपुर। ट्रेन के सामने खुदकुशी की कोशिश की एक खबर आई है। एक महिला यहां मुबई-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के सामने लेट गई। ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, तब महिला की जान बची। रेलवे ट्रेक पर आत्महत्या की कोशिश करने वाली महिला को आरपीएफ ने हिरासत में ले लिया है। इस घटना के बाद काफी देर तक ट्रैक पर कामकाज प्रभावित रहा। कुछ ट्रेनों के परिचालन पर आंशिक प्रभाव पड़ने की भी खबर है। आरपीएफ आगे की कार्यवाही कर रही है। महिला क्यों जान देना चाहती थी, वह कहां से आई, वह कौन है? इन सभी बातों की पड़ताल की जा रही है।