
रायगढ़ :मिली जनकारी के अनुसार आज दूसरे दिन भी ईडी की टीम ने खनीज विभाग में आज भी अपनी कार्यवाही कर रही है
विदित हो की कल दिनांक को कलेक्टर परिसर स्थित जिला खनीज विभाग में दबिश दिया था जिसके बाद कल शाम तक खनीज विभाग का रिकाड (फाइल ) खगाल रहे थे आज फिर सुबह से ही खनीज विभाग में अपनी जांच कर रही है सुरक्षा की दृस्टि से सेन्ट्रल के csf के जवान को तैनात किया गया है जो की अलग अलग जगहों से आए हुए है
खबर मिल रही है की जरूरत पड़ने पर ED की टीम अपने टेक्निकल कर्मचारियों को भी बुला सकती है हालांकि इसकी आधिकारिक पुस्टि नहीं किया गया है और आगे कितनेऔर दिन जांच चलेगा इसकी कोई खबर नहीं है