देश के इन राज्यों में फिर लग सकता है लॉकडाउन! ताबड़तोड़ बढ़ रहा कोरोना, रोजाना सामने आ रहे इतने मामले

नई दिल्ली । देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलें खतरनाक स्पीड के साथ बढ़ रहे हैं। अगर समय रहते इसके रोकथाम के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो मामला हाथ से निकल जाएगा। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक देश के महाराष्ट्र, केरल और दिल्ली जैसे बड़े राज्यों में हालत पहले जैेसे हो रही है।

केरल में स्थिति गंभीर

केरल में एक महीने से रोजाना औसतन 3,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,322 नए मामले मिले और दो मरीज़ों ने दम तोड़ दिया। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, केरल में पिछले 24 घंटों में 3,258 मरीज बीमारी से ठीक हुए। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 28,720 हो गयी।

महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,962 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि नए मामलों में से 761 मुंबई से सामने आए हैं। Omicron के सब-वेरिएंट BA.4 से संक्रमण का एक और मामला सामने आया है। छह रोगियों की मौत हुई है। इससे एक दिन पहले शनिवार को राज्य में संक्रमण के 2,971 मामले सामने आए थे और पांच रोगियों की मौत हुई थी।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 648 नए मामले सामने आए। वहीं 5 लोगों की मौत हुई। इस दौरान 785 मरीज ठीक हुए। राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 3,268 है और सकारात्मकता दर बढ़कर 4.29 फीसदी हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button