मनेन्द्रगढ़।
मनेंद्रगढ़ वन मंडल के द्वारा चार आरोपियों के साथ दो नग हाथी दाँत, पेंगवीन स्केल, एक बाईक व सोमू गोल्ड वाहन की हुई जप्ती की गई है, चार आरोपियों में दो सोनहत क्षेत्र व दो सूरजपुर जिला निवासी है, सभी आरोपियों को न्यायालय से रिमाण्ड में लेकर जेल भेजा गया।
वन विभाग के द्वारा चार स्मगलरो को दो नग हाथी दाँत, पेंगवीन स्केल के साथ पकड़ा गया
वन विभाग की यह कार्यवाही बड़े ही गुपचुप तरीके से की गई वन विभाग के sdo व रेंज अधिकारी से से बात करने पर गोलमोल जवाब दिया जा रहा था घटना की जानकारी देने से साफ मना कर रहे थे । आख़िर क्या कारण था ? वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा इन स्मगलरो को पत्रकारों से दूर रखा गया ? कहा कि घटना है? कहा ये पकड़ में आये हैं? क्या इनके साथ वन विभाग के अधिकारियों ने मारपीट भी की है ? क्या इनका मुलाजा भी किया गया तो कहा कहा पर चोट के निशान हैं? वन मण्डल मनेंद्रगढ़ के कौन से आरोपी को बचाने में लगे हुए है ये ? क्या दो सोनहत के व दो सुरजपुर के आरोपी है आखिर में यह क्या करने आये थे यहाँ ? सभी जांच का विषय है । सभी बातों का खुलासा होना आवश्यक हो गया है ।