01किलो गांजा बरामद, दो गिरफ्तार, एक बाइक भी जब्त…

कोतवाली थाना प्रभारी विवेक शर्मा के आदेश पर थाना क्षेत्र में गांजा बेचते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस ने गांजा और एक स्कूटी बाइक बरामद की है.

दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ -पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस अधीक्षक ने जिले में मादक द्रव्यों और गाँजे के अवैध कारोबार के विरुद्ध सख्ती से करवाई करने के निर्देश सभी थानों और चौकियों को दिए है। इन निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक श्योगेश साहू के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस सतत करवाई कर रही है।

कोतवाली थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि पुलिस ने अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की है।दिनांक 6 जुलाई को मुखबिर सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन बाईपास के पास कोतवाली पुलिस की टीम ने 2 लोगों को एक बिना नंबर की स्कूटी में आते पकड़ा। पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम गजेंद्र यादव पिता कन्हैया यादव निवासी अमांडुला, मालखरौदा जिला जांजगीर और ओमप्रकाश दास पिता स्वर्गीय संतराम निवासी अमरैयापर कोरबा बताया। उसमे से एक व्यक्ति गजेंद्र यादव मालखरौदा जिला जांजगीर का रहने वाला था और दूसरा स्थानीय था ।तलाशी पर स्कूटी की डिक्की से एक किलो के लगभग गांजा बरामद हुआ, जिसके बारे में आरोपियों ने बताया कि वे इसे बेचने की फिराक में घूम रहे थे।दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 20 (बी) एन डी पी एस एक्ट के तहत प्रकरण दर्जकर करवाई की गई है।

इस करवाई में थाना कोतवाली निरीक्षक विवेक शर्मा के साथ उप निरीक्षक लालन पटेल, प्रधान आरक्षक प्रवीण लाल आरक्षक कंवल चंद्रा, चद्रकांत गुप्ता, दिलेर सिंह, दीपेश ,अजय की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button