
नई दिल्ली: MPSC Recruitment 2021 सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका आया है। महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग में इन दिनों बंपर भर्तियां निकली है। इसके तहत कई विभागों में रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए अधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है।
MPSC Recruitment 2021 जारी अधिसूचना के मुताबिक इंड्रस्टी इंस्पेक्टर, डिप्टी इंस्पेक्टर, टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्स असिस्टेंट, क्लर्क टाइपिस्ट मराठी, क्लर्क टाइपिस्ट इंग्लिश सहित कुल 900 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते है तो वे इस पोस्ट पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट @mpsc.gov.in पर मौजूद डिटेल्ड नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ने के बाद ही आवेदन करना होगा। इसके बाद ही वे अप्लाई करें, क्योंकि फॉर्म में किसी भी तरह की गड़बड़ी पाई जाने पर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 11 जनवरी, 2022 तक चलेगी। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस दौरान तक कर दें।
आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इंड्रस्टी इंस्पेक्टर के 103, डिप्टी इंस्पेक्टर,114, टेक्निकल असिस्टेंट 14, टेक्स असिस्टेंट 117, र्क्लक टाइपिस्ट मराठी 473, क्लर्क टाइपिस्ट इंग्लिश 79 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं इन पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन एमपीएससी ग्रुप सी प्रारंभिक परीक्षा और मेन्स परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। वहीं भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
इन तिथियों का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआती तिथि – 22 दिसंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि -11 जनवरी 2022
प्रारंभिक परीक्षा तिथि – 03 अप्रैल 2022
मुख्य परीक्षा की तिथियां (कंबाइंड पेपर I) – 06 अगस्त 2022
क्लर्क टाइपिस्ट पेपर II के लिए मुख्य परीक्षा : 13 अगस्त 2022
उप निरीक्षक पेपर II के लिए मुख्य परीक्षा – 20 अगस्त 2022
टैक्स असिस्टेंट पेपर II के लिए मुख्य परीक्षा – 27 अगस्त 2022
टेक्निकल असिस्टेंट पेपर II के लिए मुख्य परीक्षा – 10 अगस्त 2022
इंड्रस्टी इंस्पेक्टर पेपर II के लिए मुख्य परीक्षा – 17 अगस्त 2022