धरती उगल रही लाशें: गंगा के बाद रेत में दफन शवों का जानें ‘राज

जानें कहां मिली कितनी लाशें ?

फतेहपुर, 20 शव दफन, संगमनगरी प्रयागराज में 13 शव, चंदौली के बड़ौरा गांव में 12 से ज्यादा लाशें, भदोही के रामपुर गंगा घाट पर 8 शव, वाराणसी के सूजाबाद इलाके में 7 शव मिले. गाजीपुर में 280 लाशें मिलीं, बिहार के बक्सर में 100 से ज्यादा लाशें, गाजीपुर से सटे बलिया में 15 लाशें, इसी तरह बिजनौर, मेरठ, मुज्जफरनगर, बुलंदशहर, हापुड़, अलीगढ़ और कासगंज समेत कई इलाकों से 2000 से ज्यादा लाशें बरामद हुई है.

आखिर क्या है वजह ?

बिहार और यूपी में कोरोना से बहुत लोगों की मौतें हुई है, लेकिन सच्चाई सामने नहीं आ सकी. सरकार संख्या को छिपाने की नाकाम कोशिश की, लेकिन बारिश ने बिहार और यूपी सरकार की पोल खोल कर रख दी है. असल में दिन-ब-दिन हो रहे मौतों की वजह से श्मशान घाटों पर लकड़ी के दामों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. जो लकड़ी 800 से 900 रुपए क्विंटल बिकती थी, वो लकड़ियां आज आपदा में अवसर का रूप ले चुकी है. हजारों रुपये वसूला जा रहा है. ऐसे में हर कोई पैसे वाला नहीं होता. एक लाश को जलाने के लिए करीब 4-5 क्विंटल लकड़ी लग रही है, जिसमें तकरीबन 7 से 8 हजार रुपये का खर्च आ रहे है. ऐसे में ज्यादातर लाशों को गंगा में बहाने की फैसला लिया गया होगा.

विपक्ष भी हमलावर

अब इन सब मामलों को लेकर विपक्ष भी हमलावर है. विपक्ष का कहना है कि जीते जी दवा, ऑक्सीजन, बेड और इलाज नहीं दिया. मरने के बाद लकड़ी, दो गज कफन और जमीन भी नसीब नहीं हुआ. दुर्गति के लिए शवों को गंगा में फेंक दिया. कुत्ते लाशों को नोच रहे हैं. हिंदुओं को दफनाया जा रहा है. कहां ले जा रहे हैं देश और इंसानियत को?’ इससे पहले राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी हमला किया था.

 कैसे खुला राज ?

अचानक से बदले मौसम की वजह से जब बारिश हुई, तो रेत में दबे शव बाहर निकल आए. धरती अचानक से शव उगलने लगी. इलाके में दहशत का माहौल. लोग खौफजदा नजर आए. हर इलाके से रेत में दबे शव प्रशासन की सारी व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी. गंगा के बाद रेत से निकलती लाशें प्रशासन के मुंह पर करारा तमाचा जड़ा. एक के बाद एक राज खुलते गए और सरकार समेत प्रशासन बेनकाब होता गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button