कंगना रनौत ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की कास्टिंग को बताया बड़ी गलती, आलिया भट्ट पर भी साधा निशाना

कंगना रनौत बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज को निशाना बनाने से नहीं चूकतीं। हाल ही में उन्होंने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के प्रमोशन के तरीके पर सवाल उठाए थे। ‘गंगूबाई’ को रिलीज होने में कुछ दिन बचे हैं। इस बीच कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट शेयर किया और फिल्म की कास्टिंग को सबसे बड़ी गलती बताया। कंगना ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनकी स्टोरी पढ़कर किसी के लिए भी समझना इतना मुश्किल नहीं है। उन्होंने आलिया को ‘पापा की परी’ बताया और महेश भट्ट को ‘मूवी माफिया’। महेश भट्ट से कंगना का ये पंगा नया नहीं है।

गलत कास्टिंग

कंगना लिखती हैं, ‘इस शुक्रवार 200 करोड़ जलकर राख होने वाले हैं। एक पापा (मूवी माफिया डैडी) की परी ( जो ब्रिटिश पासपोर्ट रखना पसंद करती है) के लिए, क्योंकि पापा मानते हैं रोमकॉम बिम्बो एक्टिंग कर सकती है। फिल्म की सबसे बड़ी चूक गलत कास्टिंग है। ये नहीं सुधरेंगे। (ये लोग बदलना भी नहीं चाहते) कोई आश्चर्य नहीं कि साउथ और हॉलीवुड की फिल्मों के लिए स्क्रीन जा रहे हैं। बॉलीवुड की किस्मत तब तक खराब रहेगी जब तक फिल्म माफिया के पास ताकत है।‘

हीरो और निर्देशक बहकावे के शिकार’

‘बॉलीवुड माफिया डैडी पापा, जिन्होंने अकेले ही फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के तरीके को बर्बाद कर दिया है उन्होंने कई बड़े निर्देशकों को इमोशनली बहला लिया और उन्हें ऐसे प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए दबाव बनाया जो औसत दर्जे के रहे। एक और उदाहरण इसकी रिलीज के तुरंद बाद सामने आएगा। जरूरत है लोग उनका मनोरंजन ना करें। इस शुक्रवार की रिलीज पर एक बड़ा हीरो और सबसे बड़ा निर्देशक भी उसके बहकावे के नए शिकार हैं।‘

इससे पहले जब एक बच्ची का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह गंगूबाई की तरह एक्टिंग कर रही होती है तो कंगना ने कहा कि इस उम्र के बच्चों को सेक्सुलाइज करना सही नहीं है। सैकड़ों दूसरे बच्चे भी ऐसे ही करेंगे। कंगना पहले भी आलिया को नेपोटिज्म गैंग का हिस्सा बता चुकी हैं। वह उन्हें करण जौहर का पपेट बताती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button