
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत धौंराभांठा के सामुदायिक भवन में 11जून 2025 को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बृहद कृषि सम्मेलन आयोजित किया गया। उक्त चौपाल में 73 महिला और पुरुष किसान उपस्थित हुए थे। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद रायगढ़ से वैज्ञानिक के. एल. पटेल, सहायक संचालक कृषि अजय कुमार जायसवाल, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जे. एल. कुशवाहा एवं डॉक्टर बी.पी. सिदार, मछली विभाग से डी. जँघेल, उद्यान विभाग से वरिष्ठ उद्यान अधिकारी एस.के. भगत कृषि विभाग से वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी यू. एन. नगायच एवं RAEO धर्मेश तोमर RAEO एन.के. पटनायक, ATM किशोर प्रधान एवं आकाशवाणी रायगढ़ से मुकेश चतुर्वेदी एवं उनकी टीम उपस्थित होकर अपने-अपने विभागों के द्वारा वर्तमान में चल रहे समस्त योजनाओं की जानकारी दिए एवं SRI विधि से धान लगाने हेतु जानकारी भी दिया गया, साथ में किसानों के खेती से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान हेतु परामर्श दिया गया ।
इस कार्यक्रम में आकाशवाणी रायगढ़ टीम के द्वारा किसानों से कृषि संबंधित कृषि चौपाल हेतु रिकॉर्डिंग किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य तमनार रमेश बेहरा, विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत सदस्य ओम प्रकाश बेहरा, भूत पूर्व जनपद पंचायत तमनार अध्यक्ष अमल साय राठिया, ग्राम पंचायत धौंराभांठा सरपंच हेमसागर सिदार, ग्राम पंचायत आमगांव सरपंच श्रीमती बबीता सिदार, ग्राम पंचायत जांजगीर सरपंच श्रीमती भगवती राठिया, जिंदल फाउण्डेशन तमनार के CSR प्रमुख राजेश रावत उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाये।
ग्राम के वरिष्ठ नागरिक एवं किसानों के द्वारा उक्त कार्यक्रम का भरपूर उपयोग कर आनंदित हुए।