रायगढ़। लैलूंगा
धान उपार्जन केन्द्र कोडासिया के प्रबंधक द्वारा दिनांक 08.05.2021 को थाना लैलूंगा में आवेदन देकर धान खरीदी केन्द्र कोडासिया से ग्राम तारागढ़ के अरमान एवं लल्लू कैयूम को 18 बोरी धान चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है
आवेदन अनुसार दिनांक 08/05/2021 के रात्रि 02/00 बजे से 02/49 बजे के बीच ग्राम तारागढ के (1) अरमान पिता रमजान उग्र 30 वर्ष (2) लल्लू पिता कैयूम उम्र 28 वर्ष के द्वारा 18 बोरी धान निकालते हुए उर्पाजन केन्द्र के सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे हैं ग्राम मुडागांव का सुधीरो साहू समीति के भृत्य को मोबाईल पर बताया कि उसके घर के पीछे वाले दरवाजा के पास रखा चोरों ने चोरी गये धान बोरी रखे हैं तब प्रबंधक त्रिलोचन बेहरा, संचालक नंदलाल प्रधान, सदस्य खेमराज, ग्रा.पं.सरपंच कुवर सिंह, जयसिंह नाथ, ग्राम कोटवार मुडागांव को साथ लेकर उप सरपंच मुडागांव सुधीरो साहू के घर के पीछे गए उसके बाडी वाले गेट के सामने 18 बोरी धान भरा हुआ विपणन संघ का मार्का लगा हुआ मिला जो कुल 7 क्विंटल 20 किलो धान कीमती 13,320 रूपए का है आरोपियों के विरूद्ध थाना लैलूंगा में धारा 379,34 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।