
धेनु धूरि बेला बिमल सकल सुमंगल मूल- राजेश्री महन्त जी
गौशाला पंजीयन की अभिलाषा पूरी होगी
गोधन न्याय योजना सरकार की क्रांतिकारी कदम है
रायगढ़। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज पीठाधीश्वर श्री शिवरीनारायण मठ तथा श्री दूधाधारी मठ ने आज दिनांक 14 जुलाई 2021 को अपने रायगढ़ जिला प्रवास के दौरान सारंगगढ़ विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम ठाकुरपाली (गोड़म) में स्थित गौशाला का निरीक्षण किया! गौशाला समिति के सदस्यों के द्वारा भजन कीर्तन के साथ उनका आत्मीय अभिनंदन किया गया, राजेश्री महन्त जी ने एक एकड़ के क्षेत्रफल में विस्तृत गौशाला का घूम- घूम कर निरीक्षण किया, उन्होंने गौशाला संचालकों से गौशाला संचालन में कठिनाइयों के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की, वर्षा ऋतु में गौवंशियों को होने वाली बीमारियों तथा उसके उपचार एवं निदान के उपाय के संदर्भ में भी विस्तृत चर्चा की, अपने आशीर्वचन संदेश में उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी आप लोगों ने विगत तीन वर्षों से गौशाला का विधिवत संचालन किया है, यहां गौ माता की अच्छी सेवा देखने को प्राप्त हो रही है, संचालन समिति के अध्यक्ष ने हम सब के बीच अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्यारह सौ पीड़ित तथा दुर्घटनाग्रस्त गौ माताओं की सेवा करने का उनका अपना संकल्प है यह स्वागत योग्य कदम है। आप लोगों के गौशाला पंजीयन की अभिलाषा पूरी होगी छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के सभी अधिकारी हमारे साथ आए हुए हैं। वे बारीकी से गौशाला का निरीक्षण कर रहे हैं यदि कुछ कमी बेशी रहेगी तो भी हमारा आग्रह है कि आप का अनुदान स्वीकृत करेंग छत्तीसगढ़ सरकार का लक्ष्य ही गौ माताओं की सेवा करना है राज्य के मुखिया श्री भूपेश बघेल जी ने गौ माता की संरक्षण और संवर्धन के लिए गोधन न्याय योजना संचालित किया है। यह राज्य सरकार का क्रांतिकारी कदम है। गौ माता पृथ्वी पर विचरण करने वाली साक्षात लक्ष्मी स्वरूपा है इनकी सेवा से सब कुछ सुलभ हो जाता है। गोधूलि बेला में जो भी कार्य किया जाता है वह निश्चित रूप से सफल ही होता है, इस संदर्भ में श्री गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज ने रामचरितमानस में स्पष्ट रूप से लिखा है कि- धेनु धूरि बेला बिमल सकल सुमंगल मूल। अर्थात गोधूलि बेला संसार की समस्त मंगल कार्यों को पूर्ण करने वाली होती है! राजेश्री महन्त जी महाराज अपने प्रवास के दौरान कुछ समय के लिए विश्रामगृह सरायपाली एवं विश्राम गृह डभरा में भी रुके और यहां जनप्रतिनिधियों, विशिष्ट जनों एवं अधिकारियों से भेंट मुलाकात की तथा वें माता चंद्रहासिनी के दर्शन के लिए चंद्रपुर भी गए यहां माता के दर्शन कर समस्त लोक के कल्याण की कामना की। इन सभी कार्यक्रमों में विशेष रुप से राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर, जिला पंचायत जांजगीर चांपा के अध्यक्ष श्रीमती यनीता यशवंत चंद्रा, नगर पंचायत डभरा के अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल, राइटिंग खुंटे प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग, विधायक प्रतिनिधि सुनील चंद्रा, मुरली धरम चंद्रम्, दीपक साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत डभरा, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के पंजीयक डॉ नेताम, डॉ देवरस तथा श्रीमती देवरस, आयोग से ही श्रीमती सुषमा शुक्ला, सरायपाली के टी आई वीणा यादव, सारंगढ़ के टीआई अमित शुक्ला, डभरा थाना के स्टाफ, पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी गण, जनपद सदस्य कमलेश सिंह, श्री नारायण त्रिपाठी जी, विजय त्रिपाठी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष देवलाल सोनी,नरेन्द्र राणा, रामअवतार दास जी, श्री हरिदास जी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।