धौंराभांठा में राष्ट्रीय एकता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

*धौंराभांठा में राष्ट्रीय एकता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*
अशोक सारथी,आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंर्तगत ग्राम पंचायत धौंराभांठा में जेएसपी फाउंडेशन जेपीएल तमनार एवं नेहरू युवा केन्द्र तमनार के सहयोजन से धौंराभांठा में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से डाक विभाग के  कर्मचारियों एवं शासकीय विद्यालय हाईस्कूल धौंराभांठा के छात्र-छात्राओं ने भाग ले कर हमारे देश के लौहपुरुष के रुप सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में धौंराभांठा के गांव-गलीयों व जय स्तंभ चौक धौंराभांठा में एकता दिवस व सरदार वल्लभ भाई पटेल का नारा लगाकर भारत माता की जय-जयकारा लगा कर भारत अखण्डता एकता का परिचय दिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सरपंच हेमसागर सिदार, विवेक बेहरा, हाईस्कूल प्राचार्य सेवक राम डनसेना,खेल शिक्षिका कोमल जरक, निषाद सर,सचिव तुलसी राम राठिया, टागरघाट  सचिव सम्पत राठिया,सीएसआर विभाग से सुरेश गुप्ता,जीवन पटेल, कमल पटेल उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को जेएसपी फाउंडेशन के अधिकारी लक्ष्मण बोहिदार एवं टीकम बैरागी ने अपने अथक प्रयास से शांतिपूर्ण सम्पपन्न कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button