
धौराभाठा में बिखरी छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक की छटा–विधायक छाबड़ा
दिनेश दुबे
आप की आवाज
धौराभाठा में बिखरी छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक की छटा–विधायक आशीष छाबड़ा
बेमेतरा– विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धौराभाठा में आयोजित दिपावली उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्यआतिथ्य आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा हुए शामिल।
गांव के पंडालाओ में विराजे माता लक्ष्मी जी पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना..ग्राम पंचायत सरपंच पुनाराम साहू सहित युवा महालक्ष्मी समिति के सदस्यों द्वारा विधायक का भव्य स्वागत किये
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस गांव की माटी में फसल कटाई के बाद घर आने पर मातर का भव्य आयोजन करते हैं, मातर के आयोजन से छत्तीसगढ़ की संस्कृति की छटा बिखरती है एक के बाद एक लोक नृत्य की प्रस्तुति में जहां नवोदित प्रतिभाओं ने अपनी कला का परिचय दिया वह ग्रामीण भी खूब झूमे ।
हमारी छत्तीसगढ़ की संस्कृति है दीपावली त्यौहार के बाद फसल कटाई के पश्चात फसल को जब अपने घर लाते हैं उसकी खुशहाली के रूप में हम अपने गांव में मातर का आयोजन करते हैं ऐसे महोत्सव सामाजिक समरसता के प्रतीक है। गांव में इस प्रकार के कार्यक्रम समरसता के भाव में आयोजित होते रहते हैं चाहे वह धार्मिक सांस्कृतिक व सामाजिक का आयोजन हो रात्रि के सासंकृतिक कार्यक्रम चिन्हारी का भव्य कार्यक्रम रखा गया है।
छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति हमारी धरोहर है,छत्तीसगढ़ की पहचान न केवल भारत वर्ष में अपितु विदेशो में भी है, प्रदेश में जब से यसस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बने है तब से प्रदेश की खुशहाली,एकजुटता, विकास हमारी बोली भाख़ा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है,पूरे विश्व में प्रसिद्ध हमारे भारत की सस्कृति है,देश में हमारे छत्तीसगढ़ की सस्कृति की अलग ही पहचान है।
छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संरक्षित करने और सहेजने का काम छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परम्परा को सहेजने का काम छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ यहा के तीज-त्यौहारों में शासकीय अवकाश देने की शुरूआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश की कांग्रेस पार्टी की सरकार ने की सांस्कृतिक कार्यक्रम चिन्हारी ममता चंद्राकर का भव्य कार्यक्रम होना है,छत्तीसगढ़ की स्वर कोकीला के नाम से मशहूर ममता चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ी लोक गीतों को देश में अलग पहचान दी,गाये गीत लोगों को इस माटी के संस्कृति से जोड़ती है आज प्रदेश ही नहीं पूरे देश में सुने जाते है।
अगर बात करने ग्राम पंचायत धौराभाठा में विकास कार्यों की कबीर भवन निर्माण कार्य 02 लाख, माता शीतला मंदिर के समीप ज्योतिकक्ष निर्माण कार्य 03 लाख, गांव में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 04 लाख रुपए सहित नल जल योजना के अंतर्गत पाईप लाईन विस्तार घरों घर नल कनेक्शन हेतु 88 लाख रुपए साथ ही आश्रित ग्राम छीराही में नल जल योजना के पाईप लाईन विस्तार 65 लाख रुपए सहित सुगम सड़क योजना अंतर्गत 20 रुपए की पक्का रोड़ पहुच मार्ग निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है, धौराभाठा में लगभग 01 करोड़ 73 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों का निर्माण कार्य चल रहा है।
इस अवसर पर सूर्यप्रकाश शर्मा, विधायक प्रतिनिधि, रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष व कांग्रेस कमेटी बेरला, धनराज बंजारे सदस्य जनपद पंचायत धमधा, जितेंद्र साहू सदस्य जनपद पंचायत धमधा, अजय ठाकुर, प्रवीण शर्मा,अशोक पटेल सदस्य जनपद पंचायत धमधा,भागवत साहू, मंगल सिंह राजपूत, सुरेश साहू,पूनाराम साहू सरपंच,संस्कार शर्मा,विजय साहू,दुर्गा साहू, मंथिर साहू, श्यामसुंदर साहू,फैज मोहम्मद वकील खान, शारदा साहू, रामखिलावन पूर्व सरपंच, सीताराम साहू,सुरेश साहू, खिलावन साहू,दुकालू साहू,व्यास साहू, राम सिंह, बिरेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।