
नक्सल हिंसा का जख्म…’घर वापसी का मरहम’! पलायन कर चुके बस्तर के आदिवासी अब लौटना चाहते हैं घर
रायपुर: करीब दो दशक पहले नक्सल हिंसा से त्रस्त होकर दूसरे राज्यों में पलायन कर चुके बस्तर के आदिवासी अब घर लौटना चाहते हैं। टूटे हुए रिश्तों को जोड़ने अपनों के पास, इसी उम्मीद के साथ 100 से ज्यादा पीड़ित आदिवासी रायपुर पहुंचे। सीएम से मिलकर घर वापसी की गुहार लगाई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी उन्हें भरोसा दिया कि अगर वो आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। हालांकि विपक्ष आरोप लगा रहा है कि सरकार गंभीर मुद्दे पर राजनीति कर रही है।
करीब दो दशक पहले लाल आतंक के खिलाफ बस्तर में हुई जनक्रांति थी। अभियान को नाम ‘सलवा जुड़ूम’ नाम दिया गया था….