नरेश गेवाडीन के मुख्यातिथ्य एवं अमित अग्रवाल की अध्यक्षता में बरपाली कला में गम्मत का आयोजन हुआ सम्पन्न,,, ग्रामीणों में दिखा उत्साह, हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे

सक्ती। दुर्गा उत्सव समिति बरपाली कला में गम्मत का आयोजन किया गया, जिसमें अमित अग्रवाल मुख्य अतिथि और कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नपा अध्यक्ष नरेश गेवाडीन द्वारा किया गया।
ज्ञात हो कि ग्रामीण क्षेत्रों में गम्मत का कार्यक्रम बहुत ही उत्साह के साथ देखा जाता है, ग्रामीण क्षेत्र के लिए मनोरंजन का यह तरीका काफी पुराना है, गम्मत में हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी गानों के साथ साथ उड़िया गानों में भी डांस किया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेश गेवाडीन ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हर्ष का विषय है कि आज आपलोग अपने गांव में मनोरंजन का यह आयोजन किया है, छत्तीसगढ़ के अधिकांश और उड़ीसा के अधिकांश हिस्सों में गम्मत का आयोजन बड़े ही उत्साह के साथ किया जाता है। अध्यक्षता कर रहे अमित अग्रवाल ने कहा कि गम्मत को लेकर हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में भरपूर उत्सुकता रहती है, वहीं महिला पुरूष के साथ बच्चे भी भरपूर मनोरंजन करते हैं, आज दुर्गा उत्सव समिति बरपाली कला में मुझे आमंत्रित किया गया जिसके लिए मैं आपलोगों का आभारी हूं।

कार्यक्रम के शुभारंभ में कलाकारों द्वारा देवा श्री गणेशा के भक्तिमय गानों के साथ किया गया एवं अक्ति सागर गम्मत पार्टी कोरबा के गायिका द्वारा उक्त भक्तिमय गाने को बड़े ही सुरीले ढंग से प्रस्तुत किया वहीं गम्मत पार्टी के कलाकारों ने खूबसूरत नृत्य किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुदेश शर्मा, हेमंत डनसेना नोटरी ऑफिसर, अनिल कुमार जायसवाल, बोधराम जायसवाल, जयपाल कंवर, घांसी राम कंवर, सम्मे कंवर, चैतन प्रसाद जायसवाल, सतीश भुईया, चित्रभान कंवर, सुदर्शन कंवर, डॉ राय, नारायण सागर एवं दुर्गा उत्सव समिति नवधा चौक बरपाली कला के पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित ग्रामीण उपस्थित थे एवं गम्मत का भरपूर मनोरंजन लिए।