नल-जल योजना के लिए सड़क खोदकर छोड़ा, ग्रामीण परेशान
पाइप लाइन बिछाई और छोड़ दी खुदी खुदाई सड़क
जनपद सदस्य ने लगाया घटिया निर्माण का आरोप, कार्रवाई की मांग
निराज साहू…सूरजपुर
सूरजपुर – भैयाथान विकासखंड के ग्राम पंचायत धरतीपारा में इन दिनों जल जीवन मिशन योजना के तहत नल-जल कनेक्शन काम चल रहा है। ठेकेदार इसके लिए सड़कों की खुदाई कर रहे हैं, लेकिन मरम्मत नहीं की जा रही है, इससे सड़कों में कीचड़ हो गया है। आने-जाने में ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। नियमो को ताक पर रखकर नल-जल योजना के तहत पेजलापूर्ति की पाइप बिछाने के काम सही क्वालिटी का उपयोग नहीं कर रहे और न ही पाइपलाइन खुदाई कार्य को नियमपूर्वक हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पेजलापूर्ति का कार्य आवश्यक है लेकिन काम में गुणवत्ता का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा। ग्रामीण सड़क कि खुदाई सही तरीके से नहीं की जा रही। इस समस्या को लेकर क्षेत्रीय जनपद सदस्य रागनी संतलाल प्रजापति ने कलेक्टर से शिकायत की है और बताया कि उनके गांवों में इन दिनों नल-जल कनेक्शन के लिए सड़क की खुदाई कर रहे हैं, लेकिन मरम्मत नहीं की जा रही है, इससे ग्रामीण परेशान है। ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बनाए गए सीसी सड़क व मुर्मिकरण रोड को पेयजल के लिए पाइपलाइन बिछाने आए ठेकेदारों ने खुदाई कर दिया है, लेकिन मरम्मत नहीं की है। ऐसे में सड़क पूरी तरह खराब हो गई है। ग्रामीणों ने संबंधित ठेकेदार से सड़क मरम्मत करने की मांग की है। जहां पाइपलाइन बिछ गई वहां भी सड़क उधड़ी पड़ी है। ऐसे में लोग गिर रहे हैं। किसी को कोई परवाह नहीं है। सड़क खुदी पड़ी होने से की लोग गिर चुके हैं। सड़क ठीक नहीं कराई गई है। मुख्य सड़कों को खोदकर पाइप लाइन डाली जा रही है। इससे राहगीरों को मुसीबत बनी हुईं हैं। आए दिन चार पहिया वाहन इन सड़कों पर पलट जाते हैं। बाइक सवार भी फिसलकर गिर जाते हैं। लाइन डालने के दौरान कई घरों की दीवार भी तोड़ दी। मरम्मत के नाम पर सिर्फ मिट्टी डालकर खाना पूरी कर दी गई। इससे सड़क पर गड्ढा बना गया। मगर जिम्मेदारों की ओर से इसकी मरम्मत को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिम्मेदार बेखबर हैं। डामर रोड को मनमाने तरीके से खोदकर पाइप लाइन तो डाल दी है, किंतु खुदी पड़ी सड़क की मरम्मत अनेक दिन बीत जाने के बाद भी नहीं की गई है, जिससे आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह खुदाई होने से सड़कों की हालत बेहद चिंताजनक है।
बाजार जाने वाले लोग हो रहे परेशान–
जिन स्थानों पर सड़क की खुदाई की गई है उन मार्गों से होकर अनेक इलाकों के बाजार जाते हैं। इसके अलावा दिनभर वाहनों का आवागमन लगा रहता है। सड़क पर हुए गड्ढों में अक्सर मोटरसाइकिल सवार गिरते रहते हैं, जिसके चलते यहां के दुकानदारों की दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है।
निर्माण कार्य घटिया स्तर का किया जा रहा है। नियमों का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कई बाइक चालक गिरकर चोटिल हो चुके है। इसके बाद भी सुधार को लेकर जिम्मेदार बेखबर बने हुए है। कई दिन पहले पाइप डालने के लिए सड़क को खोदा गया था। मगर सुधार नहीं कराया गया। कई बार फोन से शिकायत किये। इसके बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ। समस्या के समाधान को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
संतलाल प्रजापति
जनपद सदस्य प्रतिनिधि खोपा क्षेत्र, वि. भैयाथान।