
छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र=8815207296
छुरा-मन्मानस प्रचार यज्ञ समिति एवं समस्त युवा धर्म प्रेमी के तत्वाधान में मानस मंदिर प्रांगण में हिंदू नव वर्ष धार्मिक अनुष्ठान के साथ मनाया गया lसर्वप्रथम गौरी गणेश वंदना एवं शिक्षक मानस परिवार द्वारा भजन कीर्तन के साथ आयोजन का श्रीगणेश हुआ |पश्चात कलश पूजन देव पंचांग का पूजन विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ हुआ| जिसमें प्रहलाद पटेल ,निखिल साहू, अपनी पत्नी के साथ पूजा अर्चना के साथ ही नगरवासी भी इसमें शामिल हुए विप्रगणों एवं युवा धर्म प्रेमी द्वारा सामूहिक शंखनाद किया गया |यज्ञ मंडप पर हनुमान चालीसा एवं संक्षिप्त रामायण की चौपाइयों के साथ दोनों दंपत्ति एवं उपस्तिथि मंदिर के सभी श्रद्धालुओं द्वारा यज्ञ में आहुति दी गई| पश्चात मंदिर के सभी देवताओं की आरती की गई पुष्पांजलि अर्पित की गई| इससे पूर्व जितने भी श्रद्धालु मंदिर में आए सभी का गुलाल चंदन से स्वागत व कलावा बांधा गया |जय घोष करते हुए मानस मंदिर से बजरंग चौक तक गाजे-बाजे व श्री राम सीता हनुमान के जय-जयकार करते हुए पदयात्रा किये, हनुमान जी की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ |मानस मंदिर में हलवा पुडी़ का प्रसाद वितरण किया गया आयोजन में प्रमुख रूप से गोपाल सोनी, शीतल ध्रुव ,श्री दुर्गेश सेन, यश सिन्हा, विनोद देवांगन, हीरालाल साहू ,ललित वर्मा,पोषण वर्मा,मनहरण पटेल, पुखराज ठाकुर ,ओम प्रकाश यादव, शुभम गुप्ता , प्रतीक शर्मा, संतोष साहू ,ललित साहू ,नरेंद्र पटेल, मिथिलेश सिन्हा, जगत कंवर, अश्वनी साहू, सौरभ साडा, मनीष सारडा, महेन्द्र पटेल, मानसिंह निषाद, अखिल चौबे, तुषार चंद्राकर , काशनंद सिन्हा, मेशनंदन पाण्डेय ,कुलेश्वशर सिन्हा ,आशीष पांडे , हीरालाल साहू, भोलेशंकर जायसवाल, कामता प्रसाद तिवारी, ,यज्ञेश पाण्डेय, भोला पाण्डेय , अभिषेक पाण्डेय ,नथमल शर्मा, चमन साहू ,बलराज पटेल, तीरथ निर्मलकर, मनोज कुर्रे, तुला राम साहू ,सफर सचदेव, महेश सचदेव ,सुनील सचदेव, टंकेश्वर देवांगन, रमेश अग्रवाल , कृषलाल सिन्हा, प्रदीप साहू ,देव नारायण , ललित राठौर, हेमंत कंसारी ,नीरज नायक , व्यापारी गण महिला मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्य कर्मचारी गण धर्म प्रेमी उपस्थित थे


