
कार्यालय प्रतिनिधि
*कांकेर के इशानवन में मूर्तियों से की गई अभद्रता, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार_*
*बजरंग दल-विहिप ने फरसगांव थाने में किया उग्र प्रदर्शन, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन*
फरसगांव:~ कांकेर के इशानवन में नशे में धुत कुछ युवकों द्वारा हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों के साथ की गई अभद्रता का मामला अब गरमा गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही कांकेर कोतवाली पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
जांच में पता चला कि सभी आरोपी कोंडागांव जिले के रहने वाले हैं। इसके बाद कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरसगांव थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम बनाई। इस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सुबह 10:30 बजे तक एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी आरोपी फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम आलोर के निवासी हैं।
आरोपियों की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता फरसगांव थाने पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। उन्होंने एसडीओपी अरुण नेताम को एक ज्ञापन सौंपा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही, उन्होंने इस मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस की सराहना भी की।
पुलिस ने आरोपियों को कांकेर पुलिस को सौंपा, मामले की जांच जारी है।














