नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर मुम्बई (महाराष्ट्र) ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मुम्बई से पुलिस ने किया गिरफ्तार….

⏺️ थाना आस्ता में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 16/2021 धारा 363, 366(क), 376(2) भा.द.वि. एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध।


मामला जशपुर जिला अंतर्गत थाना आस्ता का है जहां दिनांक 05.04.2021 को थाना आस्ता क्षेत्र निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति ने थाना आस्ता में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी 16 वर्षीय नाबालिग आस्ता बाजार जाने के लिए घर से 300 रुपये लेकर निकली थी, जो वापस घर नहीं पहुंची। प्रार्थी की नाबालिग लड़की को अज्ञात आरोपी बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 363 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
➡️प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल की सहायता से पता-तलाश की जा रही थी, आरोपी एवं अपहृत नाबालिग लड़की के मुंबई में होने की सूचना मिलने पर तत्काल थाना आस्ता से उप निरीक्षक दुखराम भगत हमराह स्टॉफ के मुम्बई जाकर पता-तलाश कर रगड़ा कालोनी, बाबूराव महादेव भंडरी, खांडेस्वर मुम्बई (महाराष्ट्र)
के पास घेराबंदी कर पीड़िता को आरोपी के कब्जे से बरामद कर आरोपी को अभिरक्षा में थाना लाया गया। अपहृता का महिला पुलिस अधिकारी से धारा 161 जा.फौ. के तहत् कथन कराने पर पीड़िता ने बताया कि भरत राम द्वारा उसे बहला-फुसलाकर भगाकर अपने साथ मुंबई ले जाकर दुष्कर्म किया। मामले में आरोपी भरत राम उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम इराई थाना आस्ता के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर दिनांक 26.12.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
➡️प्रकरण की विवेचना, अपहृता को बरामद करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी उप निरीक्षक दुख राम भगत, स.उ.नि. सिरद साय पैंकरा, आर. 474 भोलेनाथ राठौर, आर. 161 अबिज खलखो, म.आर.121 अल्पना एक्का बूटा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button