भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को छ.ग. टीचर्स एसोसिएशन कोयलीबेड़ा ने सौपा विभिन्न ने मांगों का ज्ञापन..

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–5.6.22

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को छ.ग. टीचर्स एसोसिएशन कोयलीबेड़ा ने सौपा विभिन्न ने मांगों का ज्ञापन..

पखांजुर-
जिला कांकेर के नर नारायण सेवाश्रम प्रांगण में आयोजित भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन के भेंट- मुलाकात कार्यक्रम (जन चौपाल) में उपस्थित होकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोयलीबेड़ा के पदाधिकारीगण शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों के निराकरण के संबंध में ज्ञापन सौपें।
ज्ञापन के माध्यम विभिन्न मांगों

  1. पुरानी पेंशन बहाली योजना के तहत प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा काल की गणना करना तथा इसका लाभ प्रदान करना
  2. सहायक शिक्षक (एलबी) संवर्ग की वेतन विसंगति दूर करना
  3. लंबित 12% महंगाई भत्ता प्रदान करना
  4. न्यायालयीन बाधा को दूर कर शिक्षकों के विभिन्न संवर्गों को शीघ्र पदोन्नति प्रदान करना
  5. छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा भर्ती एवं पदोन्नति नियम 2019 में एलबी संवर्ग के लिए पदोन्नति में वन टाइम रिलैक्सेशन देने की निर्णय मंत्री परिषद द्वारा लिया गया है अतः पदोन्नति के तहत वन टाइम रिलैक्सेशन देते हुए क्रमोन्नति का लाभ प्रदान किया जावे।
  6. कर्मचारियों के लिए खुली स्थानांतरण नीति लागू करना।
    आदि मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया।

आज के इस भेंट- मुलाकात कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला कांकेर सचिव संतोष जायसवाल, जिला संगठन मंत्री राम मनोरथ राय, जिला संगठन सचिव प्रकाश चौधरी, कोयलीबेड़ा विकासखंड अध्यक्ष भोला प्रसाद ठाकुर, कृष्ण पाल राणा, वरुण कीर्तनीय, परिमल राय ,राम भुवन वर्मा, योगेंद्र मरकाम, जितेंद्र भास्कर, सोमारू गावडे, रुद्र नारायण शर्मा, महाज्योति मंडल, पुरुषोत्तम साहू, कमलेश महलदार, फूलचंद तेता मनोज शांडिल्य, कृपासिंधु घरामी, दिनेश नाग, जयदेव बाला तथा मीडिया प्रभारी कृष्णेन्दु आईच समेत और अनेक शिक्षक साथी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button