
अशोक सारथी,आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा :-जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत 3अप्रैल 2023 को छत्तीसगढ़ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सिंह जी के कुशल मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ निजी कोयला खदान यूनियन के अध्यक्ष जय प्रकाश यादव के नेतृत्व में ग्राम ट्परंगा में प्रथम बैठक संपन्न हुई बैठक में टपरंगा ग्राम के गणमान्य नागरिकगण , दो गाँव के सरपंच महोदय के साथ हज़ारो संघ के सदस्यगण उपस्थित हुए ।
शिक्षक संघ की ओर से समाज सेवी एस.पी. गुप्ता(से.नि.शिक्षक) ने इंटक संघ की प्रशन्नसा करते हुए बताया कि हमारा सौभाग्य है कि देश की सबसे बड़ी यूनियन कि शाखा हमारे यहां खुली है अब मुझे पूर्ण विश्वास है की इंटक संघ द्वारा स्थानीय लोगो के हितो की रक्षा होगी साथ ही खदान में कार्यरत सभी मज़दूर भाईयों को अपना हक मिल सकेगा दोनों ग्राम के सरपंच महोदय द्वारा स्थानीय लोगों के जीवन स्तर को उठाने की माँग अध्यक्ष महोदय के समक्ष रखी सभी के बातो को सुनने के पश्चात शाखा अध्यक्ष जय प्रकाश यादव ने बताया की इंटक यूनियन सदा मज़दूर हितों को सर्वोपरि रखते हुए खदान की उत्तरोत्तर वृद्धि में भी सहभागी होगा परंतु खदान प्रबंधन को स्थानीय लोगो के हक को देना होगा खदान में कार्यरत मजदूरो को चिकित्सा सुविधा , शिक्षा सुविधा के साथ जो स्थानीय बेरोज़गार खदान क्षेत्र में निवासरत है ऐसे सभी बेरोज़गारों को खदान में नौकरी प्रबंधन को देनी चाहिए तथा यह भी कहा की जल्द ही संघ खदान प्रबंधक को पत्र के माध्यम से यहाँ के समस्त माँगो को अवगत कराएगा एवं समस्याओं का निराकरण हेतु भरपूर प्रयास किया जाएगा ॥



कार्यक्रम में शाखा सचिव जागेश्वर चौधरी द्वारा कर्मा नृत्य के साथ पटाखों के बौछार एवं भारी भीड़ के साथ रोड शो के द्वारा मजदूरों से मिला गया । कार्यक्रम के अंत में उपस्थित समस्त जन समुदाय द्वारा इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जी.संजीवा रेड्डी , इंटक के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सिंह एवं इंटक यूनियन का कोटि-कोटि धन्यवाद के साथ नारे लगाए गए ।