
नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान ने बरमकेला के विभिन्न गोठनो का किया निरीक्षण
बरमकेला:- सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान ने जनपद पंचायत बरमकेला के जामपाली,कादुलपाली,अमुर्रा,सुखापाली,कंडोला गोठान का सुबह 8 बजे से ही निरीक्षण किया गया। तथा गोठानो में समूहो को दिशानिर्देश दिया गया :-
★ जामपाली गोठान में बाहर पड़े गोबर को शीघ्र टाका में डालने हेतु बोला गया एवम सभी मशीनों को जल्दी प्रारम्भ करने हेतु बोला गया।
★ कादुलपाली गोठान में बाड़ी कार्य की सराहना की एवँ बड़े रूप में बाड़ी कार्य को विकसित करने हेतु दिशानिर्देश दिया और समूह द्वारा चप्पल निर्माण कर रहे समूह से चप्पल भी ख़रीदी की गई, एवं सभी समूहो को सभी मशीनों को जल्दी प्रारम्भ करने हेतु बोला गया।
★अमुर्रा गोठान में वर्मी भंडारण,वर्मी छनाई,एवम सभी मशीनों को जल्दी प्रारम्भ करने हेतु बोला गया।
★सुखापाली गोठान में भी वर्मी भंडारण,वर्मी छनाई,एवम सभी मशीनों को जल्दी प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया।
★रिपा गोठान कंडोला में समूहो द्वारा ब्रिक्स निर्माण निर्माण कार्य प्रगति पर है। तथा भारी मात्रा में बनाने निर्देशित किया और दोना पत्तल,पापड़,मसाला,नमकीन मेकिंग मशीन,अगरबत्ती मशीन एवम अन्य मशीनों को सभी मशीनों को जल्दी प्रारम्भ करने हेतु कहा।
आज के निरीक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, चक्रधर नायक सर डीईओ,रामफल (AC) उपस्थित रहे।


