नौ लाख की चोरी के मामले में दो आरोपी पहुँचे अपने असली घर,

आरोपियों से चोरी सोने-चांदी के जेवरात, सोने का बिस्किट बरामद

रायगढ़, आपकी आवाज : कोतवाली पुलिस ने मधुबनपारा के सुने मकान में हुई बड़ी चोरी का पर्दाफाश करते हुए एक चोर और चोरी का सोना छिपाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मकान से नकदी और सोने-चांदी के जेवरात समेत करीब नौ लाख रुपये की संपत्ति चोरी की थी। मामले में फरार दो आरोपी पहले से ही अन्य प्रकरण में जेल में निरुद्ध हैं। जानकारी के अनुसार, 24 सितंबर को मधुबनपारा निवासी श्रीमती आरजू बानो मल्लिक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 अगस्त को वह अपने मायके जिंदल पतरापाली गई थीं और 21 सितंबर की शाम जब लौटीं तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। सीसीटीवी कैमरों के वायर काटे गए थे और आलमारी का लॉकर टूटा पाया गया। जांच में सामने आया कि घर से चार सोने के हार, तीन अंगूठियां, चार कान के सेट, चार जोड़ी चांदी की पायल, एक आईफोन 16 प्रो मैक्स और दो लाख रुपये नकद समेत करीब नौ लाख रुपये की चोरी हुई है। इस पर कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 491/2025 धारा 305, 331(4) बीएनएस अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल और नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल की टीम ने जांच तेज की। मुखबिर सूचना पर संदेही इकराम खान और मोह. समीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें इकराम ने अपने साथी साबिर उर्फ बाटली और सद्दाम मल्लिक के साथ चोरी करना स्वीकार किया। पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी साबिर उर्फ बाटली के भाई मोह. समीर ने चोरी का सोना छिपाया था। मामले में धारा 317 (2), 317(5), 3 (5) बी.एन.एस. बढ़ाया गया । पुलिस ने आरोपियों से एक सोने का हार, एक बिस्किट, एक अंगूठी और चार जोड़ी चांदी की पायल समेत करीब तीन लाख रुपये का माल जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों में (1) इकराम खान पिता सुलेमान खान उम्र 29 वर्ष निवासी तुर्कापारा पैलेश रोड, रायगढ़ और (2) मोह. समीर पिता स्व. मोह. मुनीर उम्र 40 वर्ष निवासी तुर्कापारा पैलेश रोड, रायगढ़ शामिल हैं। वहीं चोरी में शामिल साबिर उर्फ बाटली और सद्दाम मल्लिक इस समय चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के आबकारी प्रकरण में जेल में निरुद्ध हैं। कार्रवाई में निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, आरक्षक कमलेश यादव और विनोद शर्मा की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button