न्यूज़रायगढ़

पतरापाली पुर्व में विश्व शांति ब्रम्ह यज्ञ महिमा बाल लीला का समापन हुआ

रायगढ़। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले के पूर्वांचल क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत पतरापाली पूर्व के महिमा बाल लीला आश्रम में विश्व शांति ब्रम्ह यज्ञ का आयोजन किया गया यह आयोजन पिछले पन्द्रह वर्षो से यहां आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि ग्राम पंचायत पतरापाली में विश्व शांति ब्रम्ह यज्ञ महिमा बाल लीला का आयोजन लगभग पन्द्रह वर्षो से किया जा रहा है। विश्व शांति ब्रम्ह यज्ञ महिमा बाल लीला में पधारे श्री बीरेन्द्र बाबा वलकलधारी महाराज के पावन उपस्थिति में आयोजित किया गया। ज्ञात हो कि आयोजित यह यज्ञ का आयोजन प्रति वर्ष जनवरी माह में किया जाता है आयोजित तीन दिवसीय महिमा बाल लीला यज्ञ जिसमें श्रद्धालु यहां पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर भव्य भण्डारे का प्रसाद ग्रहण कर आनंद महसुस करते है इस आयोजन में पूर्वांचल क्षेत्र के साथ साथ जिले व आस पास के अलग- अलग क्षेत्रों से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व शांति ब्रम्ह महिमा बाल लीला यज्ञ के पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई यहां सुबह 9 बजे से 11 बजे तक प्रवचन उपरांत 11 से 12 बजे पूर्णाहूति पश्चात भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। वहीं आयोजित यज्ञ के दिन क्षेत्र के विधायक चक्रधर सिंह सिदार का यहां आगमन हुआ। विधायक चक्रधर सिंह जबसे विधायक बने हैं तब से प्रत्येक वर्ष वे इस बाल महिमा यज्ञ में अपनी उपस्थिति दे रहे हैं। सर्व प्रथम यज्ञ में पधारे वलकलधारी बीरेन्द्र बाबा के चरणो को स्पर्श कर प्रणाम के साथ बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात आश्रम हेतु नवनिर्मित
किचन सेड निर्माण का श्री बीरेन्द्र बाबा की उपस्थिति में लोकार्पण किया। जिसके बाद उन्होंने भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया। विदित हो कि पीछले वर्ष भी विधायक चक्रधर सिंह यहां आए थे इस दौरान उन्होंने यहां किचन सेड निर्माण की घोषणा की थी। जो अब पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है जिसका लोकार्पण किया गया है।
विश्व शांति ब्रम्ह यज्ञ महिमा बाल लीला आयोजन समापन के पहले आयोजन समिति द्वारा भव्य भण्डारा आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र के आस पास से आए हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर बीरेंद्र दास बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन में मुख्यरुप से क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक चक्रधर सिंह सिदार, पूर्व विधायक सुनीति सत्यानंद राठिया , ग्राम पंचायत पतरापाली सरपंच ममता चन्दन सारथी , अध्यक्ष राजकुमार साहू, क्षेत्र के जनपद सदस्य भोला शंकर चौहान , सचिव ग्राम पंचायत रघु ठाकुर , सचिव , श्याम चौहान , ग्राम पंचायत
पतरापाली पुर्व सरपंच सोनमती राठिया , टारपाली सरपंच लोचन कुमारी साहू , गोपालपुर सरपंच प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, सहित आयोजन समिति क्षेत्र के सहयोगियों की गरिमामयी उपस्थिति में महिमा बाल लीला यज्ञ का समापन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button