पति का दूसरा संबंध सुनकर पत्नी ने बहरवाली को ईट से पीटा..

The wife beat the maid with a brick : अमृतसर: अमृतसर के वेरका थाने में एक मामला सामने आया जहां घरवाली ने बाहरवाली को जमकर पीटा. पीड़िता के सिर समेत अन्य जगह चोटें आई हैं. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. इस दौरान पति भी साथ में मौजूद रहा. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर कार्रवाई को शुरू कर दिया है.

पीड़िता राजवंत कौर ने बताया, अमर मसीह नाम के व्यक्ति के साथ वह 12 साल रिलेशन में रही, लेकिन पिछले 5 सालों से वे उससे दूर है. अमर उसका पीछा नहीं छोड़ रहा है. उसने मेरे 15 साल के बेटे को नशे के दलदल में धकेल दिया.

जिससे तंग आकर जनवरी में अमर मसीह और उसकी पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दे दी. जिससे खफा होकर दोनों ने उसे किडनैप कर घर में रख लिया. तकरीबन डेढ़ महीने बाद वे भागने में सफल रही. वह गांव धूपसड़ी में रह रही है.

 

 

The wife beat the maid with a brick : बीते 16 अप्रैल को वह अपने काम से घर लौट रही थी, इसी दौरान कार में आए अमर और उसकी पत्नी ने बाजार में राजवंत को रोक लिया. दोनों ने कार से उतरकर लड़ना शुरू कर दिया. अमर की पत्नी ने ईंट उठा ली और वार करना शुरू कर दिया. कोई रोकने के लिए आगे नहीं बढ़ा. वहीं, अमर भी बार-बार पत्नी को एक ही बात कह रहा था- मार इसे…मार इसे… पुलिस स्टेशन वेरका के SHO गगनप्रीत सिंह ने बताया, पीड़िता की शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है. ये पारिवारिक मामला है. हर एंगल से इस मामले की जांच की जा रही है. दोनों पक्षों से बातचीत के बाद ही अगली कार्रवाई शुरू की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button