अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत करमागढ़ में अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें पत्नी की बेवफाई बड़बड़ाना एक पति को भारी पड़ गया है। पत्नी ने पति का साथ छोड़कर जिस परिवार का दामन थामा है, उसी परिवार के लोगों ने उसे हाथ मुक्के से बेदम पिटाई करते हुए उसके ऊपर गर्म पानी उड़ेल दिया है। घटना तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत करमागढ़ गांव की है। पीड़ित ने मामले की शिकायत तमनार थाने में दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों के विरुद्ध धारा 326, 294,506,34 के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
मिली जानकारी के अनुसार, करमागढ निवासी कार्तिकराम खण्डैत रोजी मज़दूरी का काम करता है। जिसकी पत्नी सुखमती खण्डैत को करीबन 03 वर्ष पूर्व उसी गांव के शिव लाल सिदार के द्वारा भगा ले जाकर पत्नी बनाकर रखा गया है। इसी बात को लेकर पीड़ित और शिवलाल के घरवालो के साथ पुराना विवाद चला आ रहा है।
मारपीट कर उड़ेल दिए खौलता पानी
पीड़ित के द्वारा थाने में की गई शिकायत के अनुसार, वह बीते 23 दिसंबर को शाम 6:00 बजे शिवलाल सिदार के चाचा विजय सिदार के घर के पास जाकर चिल्ला रहा था कि मेरी पत्नी को भगाकर ले आया है। इसी बात को लेकर कन्हाई सिदार ( शिवलाल सिदार के पिता) और विजय सिदार को गुस्सा आया। इसके बाद दोनों एकराय होकर मां बहन की गंदी-गंदी गाली देते हुए हाथ मुक्के से मारपीट करने लगे और पीड़ित के शरीर में खौलते गर्म पानी को डाल दिया, जिससे उसके दोनों जांघ और पैर बुरी तरह से झुलस गए। जिसका प्रारंभिक उपचार होने के बाद पीड़ित ने 2 जनवरी को थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।