
पति ने काट दिया 7 महीने की गर्भवती पत्नी का पेट, 2 शव बरामद
भारतीय मूल का एक कपल अमेरिका (US) में अपने घर में मृत पाया गया. पड़ोसियों ने उनकी चार साल की बेटी को बालकनी में अकेले रोते हुए देखा, जिसके बाद उनकी मौत (Indian Couple Found Dead In US) का पता लगा. परिवार के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
उस दिन क्या हुआ था?
यूएस मीडिया के हवाले से दावा किया गया है कि पति ने ही पत्नी को मारा है. पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला किया. जब वह जान बचाने के लिए भागने लगी तो उसने अपनी पत्नी पेट का काट (Indian Husband Cut Abdomen Of Pregnant Wife) दिया.
ऐसे हुआ वारदात का खुलासा
बता दें कि बालाजी भारत रुद्रवार (32) और उनकी पत्नी आरती बालाजी रुद्रवार (30) बुधवार को न्यू जर्सी में अपने घर में मृत पाए गए. उनके पड़ोसियों ने बच्ची को रोते हुए देखा और लोकल पुलिस को खबर दी. जिसके बाद पुलिस उनके घर में घुसी.
आरोपी के पिता ने क्या कहा?
बालाजी के पिता भारत रुद्रवार ने बताया कि पुलिस ने गुरुवार को उन्हें इस घटना की जानकारी दी. मौत की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. अमेरिकी पुलिस ने बताया कि वे पोस्टमार्टम रिपोर्ट शेयर करेंगे.