मरदा सरपंच को हटाने पंचो ने खोला मोर्चा, दिया अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
बलौदाबाजार ब्लाॅक में सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का दौर चल रहा है। तुरमा सरपंच के बाद अब ग्राम पंचायत मरदा सरपंच के खिलाफ पंचो ने बगावत कर दिया है। 31 अगस्त को ग्राम पंचायत मरदा के 9 पंचों ने सरपंच श्रीमति कारी बाई जोशी के खिलाफ विभिन्न आरोप लगाकर अविश्वास का आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलौदाबाजार को प्रस्तुत किया है। पंचों ने सौंपा है एसडीएम को ज्ञापन
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मरदा के पंचो ने 8 बिन्दुओं पर पंचायत राज अधिनियम की धारा 21 के तहत अविश्वास प्रस्ताव पत्र एसडीएम को सौंपा है। पंच दुलेश्वर टण्डन, जयंती बाई साहू, चन्द्रकला साहू, सीता बाई जांगड़े, शिवकुमारी उग्रे, सरिता देवी टण्डन, देश कुमार साहू, सुरेश कुमार साहू, ननकी बाई साहू ने एसडीएम को दिए हुए ज्ञापन में बताया है कि ग्राम पंचायत मरदा में 11 पंच निर्वाचित है। ग्राम पंचयायत सरपंच श्रीमति कारी बाई जोशी पंचो को बिना विश्वास में लिए काम करती है। ग्राम पंचायत के कार्यो में व्यापक अनियमितता है। इसके अलावा अविश्वास प्रस्ताव के निम्न 8 बिन्दुओं के आधार पर अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन दिया गया है। जिसमें सरपंच कारी बाई द्वारा आय-व्यय का हिसाब पंचों को नहीं दिया जाता। जानकारी मांगने पर सरपंच अपने पति को पुछकर जानकारी देने की बात कहती है। सरपंच पंचायत के कार्यो में सहयोग नहीं करती है, सरपंच पति द्वारा सभी कार्यो में हस्तक्षेप करता है जिसकी वजह से गांव में आये दिन झगड़ा विवाद की स्थिति उत्पन्न होता है। सरपंच कारी बाई द्वारा जनहित के कार्यो में रूचि नहीं लेती है, सरपंच द्वारा 14वें एवं 15वें वित्त की राशि 12 लाख रूपये का आहरण किया जा रहा है, जिसकी जानकारी पंचों को नहीं दिया जा रहा है। सरपंच पंचों की फर्जी हस्ताक्षर कर राशि का आहरण कर रहा है। 14वें वित्त की राशि को निकालकर सोसायटी फंड एवं गोठान समतलीकरण में लगाया है, जिसकी राशि को अभी तक समायोजन नहीं किया गया है। यंहा तक की सरपंच कारी बाई जोशी का हौसला इतना बुलंद है कि प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों से दो हजार, पांच हजार, सात हजार रूपये तक वसूल कर रहा है। इसी वजह से पंचों ने सरपंच कारी बाई जोशी को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव एसडीएम बलौदाबाजार को आवेदन सौंपे है।