रायगढ़। थाना घरघोडा में गांधीगढ जंगल में पेड पर फांसी से लटकी हुई गांव की महिला की लाश मिली थी, मर्ग जांच पर शव का पीएम कराया गया, पीएम रिपोर्ट पर आज दिनांक 06.05.2021 को अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 113/2021 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया घरघोड़ा पुलिस को मृतिका के पति पर संदेह था, काफी पूछताछ पर टाल मटोल के बाद देर शाम आरोपी अपना जुर्म कबुल किया जिसे गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया है जानकारी के मुताबिक दिनांक 01/05/2021 के शाम सिलबानुस मिंज पिता समुवेल मिंज उम्र 41 वर्ष साकिन गांधीगढ थाना घरघोडा थाना आकर मर्ग इंटिमेशन दर्ज कराया कि उसकी पत्नी एलिजाबेथ (38 वर्ष)दिनांक 28/04/2021 के सुबह से घर से लापता थी, उसका शव गांव के बाहर जंगल में पेड़ पर लटका मिला
सूचना पर मर्ग कायम कर शव का पोस्ट मार्टम कराया गया। पीएम रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा मृतिका की मृत्यु गला घोट कर हत्यात्मक प्रकृति (Homicidal) लेख किया गया है। कड़ी पूछताछ में मृतिका का पति बताया कि उसकी पत्नी उसके किसी अन्य स्त्री के साथ अवैध संबंध होने का शक करती थी, जिसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता था, दोनों में मन मुटाव था । दिनांक 28/04/2021 को सुबह खेत काम करने गया तो पीछे-पीछे एलिजाबेथ आ गई जिसे घर जा कहने पर नहीं जाने की जीद की और दोनों के बीच झगड़ा हुआ । तब उसे थप्पड़ और जंगल में पड़ी लकड़ी से मारपीट किया और एलिजाबेथ की साड़ी से उसका गला घोंटकर साड़ी से पेड़ में लटका दिया था ताकि एलिजाबेथ खुद फांसी लगाई है लगे । दिनांक 01/05/2021 को गांव की महिला शव को देख ली, तब थाने में जाकर बनावटी रिपोर्ट दर्ज कराया था । आरोपी सिलबानुस मिंज पिता समुएल मिंज 41 वर्ष निवासी गांधीगढ बटूराकछार थाना घरघोड़ा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है । आरोपी को कल रिमांड पर भेजा जावेगा ।