
छात्र संघ चुनाव में लड़के लड़कियों ने मारी बाजी
जिला ब्यूरो भूपेन्द्र गोस्वामी आपकी आवाज
छात्र संघ चुनाव में लड़के लड़कियों ने मारी बाजी
गरियाबंद :- सेंट जॉन्स इंग्लिश मीडियम सीबीएसई स्कूल छुरा में विगत दिनों हुए छात्र संघ चुनाव में इस वर्ष लड़कियों का दबदबा रहा।
* चेयरपरसन के लिए मान्या सीतलानी, सोमेश साहू, तस्मिया परवीन, वाइस चेयरपरसन के लिए चारु साहू, चन्द्रहास ध्रुव, केयूरभूषण साहू, मो. दानिस, तन्नू साहू, सेकेट्री पद् के लिए देशांत साहू, धनराज साहू, मेनका साहू, गोपिका सोनवानी, ऋषि प्रधान, ट्वीकल देवांगन, एथलेटिक सेकेट्री के लिए प्रियांशु यादव और पीयूष तिवारी ने अपनी- अपनी दावेदारी दिखाई। कोरोना काल के लम्बे अर्से बाद इस वर्ष छात्र संघ चुनाव संपन्न हुआ। जिसमे चेयर पर्सन के रूप में मान्या सीतलानी, वाइस चेयरपरसन में चारु साहू, सेकेट्री पद में मेनका साहू और एथलेटिक सेकेट्री पद के लिए पीयूष तिवारी इन सभी ने बहुमत प्राप्त करते हुए अपना स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल किये। उनकी इस सफलता पर विद्यालय प्रबंधक जार्ज जेकब, प्राचार्य बिंदु जार्ज जेकब, वाइस प्रिंसिपल लोवित् रत्नाकर, शिक्षक -रमेश नायक, घनश्याम सिन्हा, दुष्यंत यदु, दिलीप् त्रिपाठी, चितरंजन कोक, मोहित धित्तलहरे, नीलिमा तिर्की, दिलेश्वरी साहू ,कीर्ति यादव, उषा यादव, मेनका,मनिषा, दीप्ति तारक, आरती सोनी और समस्त शाला परिवार ने बधाई दी है।
विजयी विद्यार्थियों का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को शाला प्रांगण में संपन्न होगा। इस अवसर पर इंडियन टेलेंट ओलम्पियाड सर्च एग्जाम का भी प्रमाण पत्र वितरण किया जायेगा।