
कोरबा: आबकारी अधिकारी जीएस निरुटी की मुख्यमंत्री से शिकायत…
➡️सहायक आयुक्त आबकारी कोरबा में पदस्य जी एस निरुटी पर आरोप लगाया गया है कि इनके द्वारा सीएसएमसीएल की देशी प्लेन मदिरा के साथ-साथ अलग से डिलवरी अपने लिए 20 गाड़ी मदिरा मंगाई जाती है और इसका पूरा पैसा अकेले लेते है।
जिले में शराब दुकान में अहता दुकान पूर्ण तरह बंद है पर जी एस निरुटी के द्वारा दर्री ,कुसमुंडा, दीपिका, कटघोरा में दुकान लगवा कर मोटी रकम की वसूली भी की जा रही हैं।

कोरबा छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग के पूर्व उपाध्यक्ष यूआर महिलांगे ने कोरबा जिला के सहायक आयुक्त आबकारी जीएस निरूटी के विरूद्ध मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा को शिकायत पत्र दिया है। वही सहायक आयुक्त आबकारी पर आरोप लगाया गया है कि इनके द्वारा सीएसएमसीएल की देशी प्लेन मदिरा के साथ-साथ अलग से डिलवरी अपने लिए 20 गाड़ी मदिरा मंगाई जाती है और इसका पूरा पैसा अकेले लेते हैं जिससे आबकारी विभाग के राजस्व का बड़ा नुकसान हो रहा है। वही मदिरा बिक्री की अतिरिक्त राशि डरा-धमका कर ले लेते हैं और किसी भी स्टाफ को कुछ नहीं दिया जाता। जिससे गोपनीय जानकारी बाहर आने से सरकार की छवि धूमिल हो रही है। मदिरा दुकान के संचालन में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के कर्मचारियों को बेवजह परेशान कर सेवा समाप्त किया जा रहा है। वही मदिरा दुकानों में कर्मचारियों से भारी मात्रा में पानी शराब में मिलवाया जा रहा है। जिससे होने वाली आमदनी को गबन कर रहे हैं। आरोप है कि जीएस निरूटी के द्वारा आबकारी आरक्षक अजय तिवारी के माध्यम से ये सारे काम को अंजाम दिए जा रहे हैं इसलिए इन दोनों को अविलंब अन्यत्र जगह स्थानांतरित कर उचित कार्यवाही की जाएं। वही कोरबा जिले में काफी लंबे समय से जी एस निरुटी पदस्थ है। सूत्रों की माने तो इनके ऊपर छत्तीसगढ़ शासन का एक सेक्रेटरी त्रिपाठी के हाथ होने के कारण इनके हर गलती को छिपाया या दबाया जाता है।
➡️ऐसे भ्रष्ट अधिकारी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ सरकार को कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।