पत्रकार महासंघ का शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह संपन्न


रायपुर। पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विधायक सत्यनारायण शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न इस समारोह में रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से आये नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पत्रकारों के हित व संगठन के विस्तार तथा मजबूती के लिए ईमानदारी और निष्ठा पूर्ण कार्य करने का संकल्प लिया।
पत्रकारिता जगत में तेजी से उभरता एक संगठन “पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़” के संस्थापक और प्रदेशाध्यक्ष सुनील यादव के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध त्यौहार हरेली की पूर्व संध्या में आयोजित शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह, रायपुर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कालेज के ऑडिटोरियम में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से पधारे बड़ी संख्या में पत्रकार बंधुओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि विधायक सत्यनारायण शर्मा ने माता सरस्वती की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रायगढ़, सारंगढ़, बालोद, जशपुर, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर जैसे कई अन्य दूरस्थ जिलों से आये नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाया गया और नियुक्ति पत्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश व संभाग स्तर के पदाधिकारी प्रदेश संरक्षक विश्व प्रकाश शर्मा एवं रमेश बेहरा, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती निहारिका श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव प्रताप नारायण बेहरा, प्रदेश सदस्य वली अहमद आजाद, बस्तर संभाग उपाध्यक्ष प्रोनित दत्ता और अमर सदाना सहित प्रदेश के संपादक, लेखक, फोटोग्राफर, संवाददाता, स्वतंत्र पत्रकारों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button