
*पत्थर्रा रांका में एथेनॉल प्लांट सरदा में स्पंज आयरन प्लांट बंद करने के लिए धरना प्रदर्शन*
*धरना प्रदर्शन स्थल पर विधायक ने कहा साथ हूं आगे भी रहुंगा *
बेमेतरा =पत्थर्रा रांका में एथेनॉल प्लांट एवं शरदा में स्पंज आयरन प्लांट बंद करने की मांग को लेकर क्षेत्र के किसानों के द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया ट्रैक्टर रैली के बाद ग्राम पथर्रा में किसानों की एक जनसभा हुई जहां पर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू पहुंचे उन्होंने कहा कि सभी को इस तरह के कंपनी से पीड़ा तकलीफ है कृषि आधारित जिला में कृषि आधारित उद्योग होना चाहिए यह बात दीपेश साहू ने कहीं प्लांट के विरोध में प्रदर्शन पर के अवसर पर पहुंचे दीपेश साहू ने कहा कि हमने जो वादा किया इस वादा को अभी तक पूरा करते आए हैं इसका उदाहरण महिलाओं को एक हजार रुपए देने 21सौ रुपए में प्रति क्विंटल धान का देते हुए उन्होंने कहा कि आज शांतिपूर्वक किसानो का यह आंदोलन है जिसमें शुरू से साथ में था आने वाले समय में भी आप किसानों का साथ में रहूंगा इस के साथ ही कहा कि कंपनी का निर्माण मेरे कार्यकाल में शुरू नहीं हुआ कुछ नेताओं को समझाना पड़ेगा विधायक ने कहा उन्हें पद की चिंता नहीं मैं किसानों के साथ हूं और शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन का समर्थन करते हैं जब जागे तब सवेरा इस संबंध में जो हो सकता है वह मेरा प्रयास रहेगा कि मैं उसे करता रहूं उन्होंने बताया कि 50-60 आदमियों के साथ उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी बात किया है उन्होंने कहा कि मैं तन मन धन से आप सभी का सहयोग करूंगा उद्योग कैसे बंद होगा इस पर ध्यान देना है समाधान के लिए चिंतन विचार करना है
लगभग 30 गांव के किसानों के अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया महिलाएं पुरुष ट्रैक्टरों में बैठकर धरना स्थल पर आए थे पहले ट्रैक्टर प्रदर्शन बेमेतरा में होना था लेकिन बाद में उसे स्थगित कर दिया आंदोलन स्थल ने ग्रामीणों ने विचार व्यक्त करते हुए हर हालत में यह आंदोलन को जारी रखने तथा जब तक मांग पूरा नहीं होने तक इस आंदोलन को जारी रखने की बात कही गई है लोगों का कहना है कि यहां पर किसी भी तरीका से कोई राजनीतिक बात ना करते हुए केवल उद्योग जनता के हित वाला उद्योग धंधे पर ही चर्चा होनी चाहिए आंदोलन में बेमेतरा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय सिन्हा एवं विकास तंबोली सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे
*व्यक्तिगत टिप्पणी पर हुआ वाद विवाद *
धरना स्तर पर उसे समय थोड़ा विवाद की स्थिति बन गई जब एक व्यक्ति के द्वारा एक व्यक्ति विशेष के बारे में टीका टिप्पणी कर दिया गया है
जिससे विवाद की स्थिति बन गई तब वहां पर उपस्थित नेताओं ने कहा कि यह सर्व दलीय मंच है यहां पर किसी भी व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं होना चाहिए ना किसी के नाम को लेकर यहां पर कोई चर्चा होनी चाहिए बसनी के अजिताभ मिश्रा ने कहा गांव की लड़ाई गांव तक ही रखें प्लांट की बात यहां पर होनी चाहिए विधायक से उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि इस मामले में जान की परवाह अब गांव वालों को नहीं है हमने राज्यपाल को ज्ञापन सौपा है जल्दी से जल्द इस मामले में निदान होनी चाहिए नेतागिरी की लड़ाई नहीं बल्कि यह लड़ाई किसानो की है बिटकुली के प्रमिल तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए इस आंदोलन को हर तरह से सहयोग करने की बात कही।
*फैक्ट्री बंद करने के लिए मांगे गए सुझाव *
धरना प्रदर्शन स्थल पर ही विधायक की उपस्थिति में निर्माणाधीन फैक्ट्री को बंद करने के संदर्भ में उपस्थित लोगों से सुझाव मांगा गया इस पर कुछ ने बताया कि रांका का मैदान को अवैध तरीके से फैक्ट्री वालों को दिया गया है जिस पर रोक लगा दे तो कारखाना का निर्माण नहीं हो पाएगा क्योंकि यह ग्रामीण क्षेत्र है लोगों ने यह भी कहा किया ग्रामीण क्षेत्र है औद्योगिक क्षेत्र नहीं है इसलिए इस पर रोक लगाया जा सकता है और वहां को आने जाने पर प्रतिबंध किया जा सकता है इस पर विधायक ने बताया कि कलेक्टर के द्वारा टीम बनाकर जांच करने की बात कही गई है इस पर उपस्थित लोगों ने यह भी सुझाव दिया कि यह कार्यक्रम अनिश्चितकालीन या आंदोलन अनिश्चित कालीन चलना है तो विधायक आए तो अपने साथ कलेक्टर एसपी को भी साथ में लेकर आए ताकि उसे पर इस संबंध में और निर्णय विचार विमर्श कर निर्णय लिया जा सके।

