भुवनेश्वर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते कई लोगों की रोज़ी-रोटी छिन गई है. इनमें से कई लोग ऐसे थे जो अपने घर में एकलौते कमाने वाले थे, ऐसे में इस महामारी में उन परिवारों की जिंदगी में भूचाल आ गया. गत वर्ष लगे लॉकडाउन में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर शहरों से अपने घर पलायन को मजबूर हुए, जिसके बाद ना उनके पास काम था और ना ही कोई और रास्ता.
ऐसी ही कुछ स्थिति ओडिशा के रहने वाले रंजन साहू की थी, गत वर्ष कोरोना महामरी के चलते जिनकी नौकरी चली गई और वे फिर घर लौट गए. हालांकि अब उन्होंने कपड़े बनाने का खुद का कारोबार शुरू कर लिया है और अपने साथ-साथ बेरोजगार हुए और 70 लोगों को भी अपनी कंपनी में नौकरी दी है. दरअसल कोरोना महामारी के कारण गत वर्ष मार्च में लॉकडाउन लगा और अप्रैल में कोलकाता में स्थिति जिस गारमेंट यूनिट में वह काम कर रहे थे, वो बंद हो गई, नौकरी जाने के कारण वह घर वापस आ गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बताया कि, ” मेरे पास मेरी बचत थी, जिससे मेरा गुजारा चल जाता. पर फिर मुझे अहसास हुआ कि मेरे आसपास कई ऐसे लोग है, जिनकी रोज़ी-रोटी छिन चुकी है और उनके पास उतनी सेविंग भी नहीं है, जिनसे वे गुजारा कर सकें.’
रंजन कहते हैं कि ‘ऐसे में मैंने सोचा कि अब मैं खुद का कारोबार शुरू करूंगा. साहू ने भुवनेश्वर से 110 किलोमीटर दूर अपने गांव में कपड़े बनाने की पहली यूनिट शुरू की. ये यूनिट 3 हजार स्क्वायर फीट में फैली है, जिसमें 45 कपड़े सिलने वाली मशीनें हैं. इस यूनिट में इसी साल जनवरी से काम आरंभ हो चुका है, जिसमें शहर से अपने घर वापस आए 70 प्रवासियों को रोज़गार मिला है.
Read Next
2 weeks ago
भारत ने एशिया कप के ‘खिताबी युद्ध’ में गाड़ा झंडा, तिलक वर्मा के ‘करंट’ से झुलसा पाकिस्तान…..
3rd September 2025
किसानों के लिए खुशखबरी,प्रमाणित बीज उत्पादन एक लाभकारी व्यवसाय: पंजीयन की अंतिम तिथि 15 सितंबर,इन किसानों के लिए निःशुल्क
2nd September 2025
रेत माफियाओं के हौसले बुलंद माइनिंग विभाग की चुप्पी पर उठे सवाल
23rd August 2025
एआईओसीडी ने वित्त मंत्री एवं जीएसटी काउंसिल से दवाओं पर जीएसटी घटाने की मांग
15th August 2025
एनटीपीसी लारा में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया
8th August 2025
सतीश कुमार शर्मा को इंटीग्रेटेड ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने प्रदान की डॉक्टरेट की उपाधि
30th July 2025
ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने ऑनलाइन दवा बिक्री पर रोक लगाने की मांग =राजीव सिंघल
27th July 2025
सुहागिन महिलाओं के लिए कितना जरूरी है हरियाली तीज एवं पूजा पर विशेष लेख
26th July 2025
एआईओसीडी ने अवैध ई फार्मेसी के विरुद्ध की कड़ी कार्रवाई की मांग
21st July 2025
कामिका एकादशी क्या है एवं इसका महत्व
Back to top button