
छग पी एस सी भर्ती में आरक्षण गायब
रायगढ़ :-छग पी एस सी भर्ती में
आरक्षण गायब होनें का आरोप लगाते हुए प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं पूर्व आईएएस ओपी चौधरी ने कहा पूरे देश में पहली बार बिना आरक्षण के भर्ती छग में जारी की गई है। इस वजह से प्रदेश के युवा भ्रमित हो रहे है। ओपी ने कहा छत्तीसगढ़ के युवाओं में सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए पी एस सी परीक्षा को लेकर जबरजस्त उत्साह रहता है। लेकिन इस बार यह परीक्षा यूवाओ को भ्रमित कर रही है। भर्ती कैसे होगी ? यह आवेदकों के समझ से परे है। भर्ती हेतु जारी विज्ञापन में पदों की संख्या जारी की गई है । मगर यह किसी को नहीं पता कौन सा पद किस वर्ग के लिए आरक्षित है बिना आरक्षण रोस्टर के पद जारी किए गए हैं। साथ ही परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया है। भाजपा नेता ने कहा पीएससी और अन्य भर्तियों के नाम पर कांग्रेस साजिश पूर्ण राजनीति कर रही है। देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि बिना आरक्षण रोस्टर का पालन किए ही भर्ती के विज्ञापन जारी कर दिए गए। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस केवल राजनीति कर रही है ओबीसी एवं जनजातीय वर्ग के खिलाफ जिसने कोर्ट में याचिका लगाई उसे कांग्रेस ने अहम पदों से नवाजा गया है । कांग्रेसी नेताओ को साजिशो का शहंशाह बताते हुए कहा छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ यह जो कुछ भी हो रहा है बेहद दुखद है।