
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने किया चोरो का जीना हराम…. सब पकड़े जाएंगे.. ????
थाना सरकंडा जिला – बिलासपुर (छ.ग.)
अपराध क्रमांक 491/2023 धारा 457, 380 भादवि
** घरेलू नल चोरी करने वाला आरोपी सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में।
** रिर्पोट के 12 घंटो के भीतर आरोपी गिरफ्तार
** चोरी गये कुल 36 नग घरेलू नल किमती 11000 रू. आरोपी के कब्जे से बरामद।
** आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश
नाम आरोपी:- 1. सोनू उर्फ अजय यादव पिता दशरथ लाल यादव उम्र 30 वर्ष निवासी अटल आवास खमतराई, थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग.
बिलासपुर मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा पु से) द्वारा चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये आरोपियो की पता तलाश कर धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किये हैं, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेंद्र जायसवाल एवम सीएसपी सरकंडा श्रीमती पूजा कुमार के मार्ग दर्शन एवम दिशा निर्देश अनुसार आरोपी पतासाजी हेतु मुखबिर तैनात किया गया था, कि थाना सरकण्डा में दिनांक 06.04.2023 को प्रार्थी महेन्द्र कुमार सोनी निवासी विजयापुरम कालोनी द्वारा अपने भतीजा हिमांशु सोनी का अशोक नगर सरकण्डा में निर्माणाधीन मकान में लगे नये नल कुल 36 नग को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर अज्ञात आरोपी की लगातार पता तलाश की जा रही थी कि दिनांक 07.04.2023 को मुखबीर सूचना के आधार पर अशोक नगर चौक के पास सोनू उर्फ अजय यादव को पकड़कर पूछताछ किया गया, जो घटना दिनांक को उक्त मकान में नल चोरी करना स्वीकार किया, जिसके मेमोरण्डम कथन के आधार पर आरोपी के कब्जे से 36 नग घरेलू नल किमती 11,000 /- रू. को बरामद कर आरोपी को विधिवत् गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. फैजुल होदा शाह, प्र. आर. प्रमोद सिंह, विकास सेंगर, आरक्षक विवेक राय, राहुल सिंह, मिथलेश सोनी, संजीव जांगड़े, मनोज बघेल का सराहनीय योगदान रहा।