क्राइमन्यूज़रायगढ़लैलूंगा

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में गांजा जब्त

रायगढ़। आसन्न विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सम्पूर्ण जिले में पुलिस की चौक चौबंद व्यवस्था है । कलेक्टर कार्तिकेया गोयल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा-निर्देशन पर दिगर राज्य से मादक पदार्थों एवं संदिग्ध सामग्री की आवाजाही रोकने जिले के सभी प्रमुख चेक पोस्ट में पुलिस व स्थैतिक दल (SST Team) निगरानी किया जा रहा है। एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन पर समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा मुखबिर सक्रिय कर अंदरूनी मार्ग पर निगाह रखी जा रही है।

इसी क्रम में भोर में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज को उनके लगाए मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम लाखा में रहने वाला पूरन चंद चौबे नाम का व्यक्ति उड़ीसा गांजा लेने गया है जो किलकिला/हाडीपानी के रास्ते से लैलूंगा आने वाला है । सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी लैलूंगा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को मुखबिर सूचना से अवगत कराकर गांजा रेड के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर किलकिला, हाडीपानी और कोतबा मार्ग पर घेराबंदी के लिए रवाना किया गया । साथ ही स्वयं टीआई लैलूंगा हमराह स्टाफ के साथ मुख्य मार्ग पर निगाह रखे हुए थे । लैलूंगा पुलिस की एक टीम द्वारा सुबह-सुबह ग्राम हाडीपानी स्कूल के सामने घेराबंदी कर एक व्यक्ति को प्लास्टिक थैला पकड़े पैदल जाते हुये पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पूरन चंद चौबे निवासी लाखा बताया जिसके पास रखे प्लास्टिक थैले के अंदर 11 पैकेट में एक-एक किलो का पैकेट बना हुआ मादक पदार्थ गांजा कुल 11 किलो, कीमत ₹1,32,000 रखा मिला । गांजा का अवैध परिवहन कर रहे आरोपी पूरनचंद चौबे पिता प्रेमहंस चौबे उम्र 43 साल निवासी लाखा थाना कोतवाली रायगढ़ द्वारा अवैध गांजा को उड़ीसा से लेकर लैलूंगा के रास्ते रायगढ़ बिक्री के लिए लेकर जाना बताया । आरोपी के कृत्य पर थाना लैलूंगा में धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button