कब बनेगा यहाँ का सड़क। मिली जनकारी के अनुसार जुट मिल पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड पेट्रोल पम्प के पास से रिलैक्स होटल होते हुए कान्हा हॉस्पिटल के सामने तक सालों से खराब है सड़क आए दिन बारिश के समय गड्ढों में पानी भर जाता है। और औऱ मार्ग में चलने वाले लोगों का संतुलन बिगड़ जाता है।
अपनी दो पहिया वाहन समेत गिर जाते है। कल शाम ऐसी ही वाक्या देखने को मिला जहाँ एक महिला, स्कूटी से कबीर चौक की तरफ जा रही थी। तभी अपनी छोटी बच्ची के साथ संतुलन बिगड़ने से गिर गईं। गनीमत यह रही की माँ बेटी को गंभीर चोट नहीं लगी। ऐसा प्रतीत होता है की मरम्त के लिए कोई भी सराहनीय पहल नहीं किया गया है। नहीं तों कुछ ही मीटर का मार्ग बनने में कितना समय लगता है।
नगर निगम क्षेत्र में नाही बिकास का कार्य हो रहा है नाही साफ सफाई डेंगू से लगातार असमंय मौत का शिलसिला जारी है।जबकि आने वाले दो महीने बाद चुनाव है।
अगर यही रहा तो निगम के कांग्रेस सरकार को इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। और निगम सरकार से उम्मीद करना कुछ काम का नहीं है। नगर निगम आयुक्त महोदय आपसे ही रायगढ़ की जनता पूछता है कि आखिर कब मरम्मत होगा यह मार्ग का