
रिपोर्टर सतीश शुक्ला लैलूंगा
लैलूंगा,13 जुलाई को पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार की माता जी की दशग्रात एवं शोक सभा कार्यक्रम में पहुंचकर विधायक विद्यावती सिदार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की
विधायक विद्यावती सिदार ने कहा कि बुजुर्गों का जाना एक बहुत बड़ी लाइब्रेरी में आग लगने जैसा है
सभा के दौरान विधायक विद्यावती सिदार ने कहा कि बुजुर्गों की छत्रछाया रहना एक सौभाग्य की बात है घर में एक बुजुर्ग दस लोगों को हिम्मत और ऊर्जा देता है फिर मानव जीवन में मां का स्थान तो अपूरणीय है प्रथम गुरु मां होती है हमारे लोकप्रिय जननेता पूर्व विधायकचक्रधर सिंह सिदार का यह समय बहुत दुख का समय है क्योंकि उन्हें लाड प्यार दुलार देने वाली माता जी का स्वर्गवास हो गया ठीक है आज प्रत्यक्ष रूप से उनकी माता जी उनके साथ नहीं है लेकिन अपप्रत्यक्ष रूप से हमेशा उनके साथ रहेगी
इस अवसर पर पूर्व विधायक आदिवासी नेता हृदय राम राठिया एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ओम सागर पटेल सहित हजारो के तादाद में कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं सामाजिक व्यक्ति एवं जन समुदाय उपस्थित था सभी ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की क्षमता प्रदान करने ईश्वर कामना की
