छत्तीसगढ़जशपुरन्यूज़

प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत शासन के निर्देशानुसार रैपिड असेसमेंट सर्वेक्षण/मांग सर्वेक्षण हेतु का हुआ आयोजन…. पढिए पूरी खबर कैसे कर सकते हैं आवेदन

जशपुर जिला के नगर पंचायत बगीचा स्थित वार्ड क्रमांक 01 महात्मा गांधी वार्ड अंतर्गत सामुदायिक भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत शासन के निर्देशानुसार रैपिड असेसमेंट सर्वेक्षण/मांग सर्वेक्षण हेतु नगर पंचायत बगीचा द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत पहले चरण में आवास से वंचित हितग्राहियों को अब दूसरे चरण में पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा। योजना के दूसरे चरण के लिए हितग्राही सर्वेक्षण का कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया है। इस दौरान हितग्राहियों का सांकेतिक रूप से सर्वेक्षण प्रपत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई।

इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग के परिवारों को पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। योजना को चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जिनमें लाभार्थी आधारित निर्माण, भागीदारी में किफायती आवास, किफायती किराया आवास और ब्याज सब्सिडी शामिल हैं।

इच्छुक आवेदक केंद्र सरकार के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही, शहरी निकायों में हेल्पडेस्क भी स्थापित की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान किया जा सके।

*PMAY-U 2.0 योजना के अंतर्गत अपनी माँग प्रस्तुत करने से पहले, कृपया सुनिश्चित करें कि आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज़ तैयार हैं:*

1. आवेदक का आधार विवरण (आधार संख्या, आधार के अनुसार नाम, जन्म तिथि)।

2. परिवार के सदस्यों का आधार विवरण (आधार संख्या, आधार के अनुसार नाम, जन्म तिथि)।

3. आवेदक के सक्रिय बैंक खाते का विवरण (खाता संख्या, बैंक का नाम, शाखा, IFSC कोड) जो आधार से जुड़ा हो।

4. आय प्रमाण पत्र।

5. जाति प्रमाण पत्र (एससी, एसटी या ओबीसी के मामले में)।

6. भूमि दस्तावेज (लाभार्थी आधारित निर्माण बीएलसी घटक के मामले में)।

(लाभार्थी परिवार में पति, पत्नी, अविवाहित बेटे और बेटियां शामिल होंगी। परिवार के किसी भी सदस्य के नाम देश में कहीं भी पक्का मकान नहीं होना चाहिए। सभी सदस्यों का आधार कार्ड अनिवार्य है। ,आवेदक को 31 अगस्त 2024 के पूर्व स्थानीय निकाय क्षेत्र का निवासी होना चाहिए।)

शासन द्वारा योजना के दायरे को बढ़ाते हुए तीन आय वर्गों को शामिल किया गया है, पहला आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में वार्षिक आय अधिकतम तीन लाख रुपये तक, निम्न आय वर्ग में वार्षिक आय छह लाख रुपये तक और मध्यम आय वर्ग में वार्षिक आय नौ लाख रुपये तक शामिल है। शिविर आयोजित कर सभी नगरवासियों को योजना के बारे विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है जिससे कि पूरे बगीचा क्षेत्रांतर्गत सभी वार्डो के संबंधित मांग सर्वेक्षण की प्रक्रिया पूर्ण हो सके l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button