अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ उठाने किसानों से अपील….फसल बीमा का लाभ उठाने 15 जुलाई तक तिथि निर्धारित,ऋणी किसानों को फसल बीमा नहीं कराने के लिए असहमति प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा

जशपुरनगर 29 जून 2020/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन एवं उप संचालक कृषि श्री एम आर भगत के दिषा-निर्देष में जिले के कृषकों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत प्राकृतिक आपदाओं, कीटों, और बीमारियों के हमलों के कारण अधिसूचित फसलों की विफलता की दषा में बीमा संरक्षण और आर्थिक सहायता बीमा कंपनी द्वारा किसानों को दिया जा रहा है।
उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले मेें बजाज एलांयज जनरल इंष्यारेंस कंपनी लिमिटेड रायपुर द्वारा खरीफ 2020 हेतु अधिसूचित फसल खरीफ-धान सिंचित, धान असिंचिंत, मक्का, मूंगफली, तुअर, उड़द, एवं रबी फसल हेतु राई-सरसों, फसल का बीमा किया जा रहा है। इस वर्ष ऋणी किसानों को फसल बीमा आवरण में षामिल होना स्वेच्छिक किया गया है। जिस हेतु ऋणी किसान असहमति प्रपत्र में के.सी.सी. प्रदायकर्ता बैंक या वित्तीय संस्थानो को प्रस्तुत करना होगा। यदि असहमति प्रपत्र प्रस्तुत नहीं करने पर बीमा पूर्व की भांति स्वतः ही हो जाएगा। अतः 15 जुलाई 2020 के पूर्व अपना असहमति प्रमाण पत्र संबंधित बैंक को प्रस्तुत करना होगा।
खरीफ फसल हेतु बीमित राषि एवं प्रीमियम राषि का दर निर्धारित है जिसके अंतर्गत धान सिंचित के लिए बीमित राषि 34000 प्रति हेक्टेयर एवं प्रीमियम राषि 680 प्रति हेक्टेयर निर्धारित है। इसी प्रकार धान असिंचित के लिए बीमित राषि 29000 एवं प्रीमियम राषि 580, मक्का के लिए बीमित राषि 16000 एवं प्रीमियम राषि 320, अरहर के लिए बीमित राषि 14900 एवं प्रीमियम राषि 298, मूंगफली के लिए बीमित राषि 32000 एवं प्रीमियम राषि 640 तथा उड़द के लिए बीमित राषि 12000 एवं प्रीमियम राषि 240 रूपए निर्धारित है।
श्री भगत ने किसान बंधुओं से अपने नजदीकी सहकारी समिति, पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर अपने फसलों का बीमा कराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि खरीफ फसलों की बीमा के लिए 15 जुलाई 2020 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। निर्धारित समय-सीमा में उपरोक्त अधिसूचित फसलों का अधिक से अधिक बीमा कराकर षासन द्वारा संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाने के सुझाव दिए है। जिससे प्राकृतिक आपदाओं, कीटों एवं अन्य बीमारियों से फसलों को होने वाली हानि का लाभ मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button