प्रधान पाठक का बेटा बना एमबीबीएस डॉक्टर, चौहान समाज में हर्ष व्याप्त

आप की आवाज
*लोकेश कुमार के एमबीबीएस में चयनित होने पर चौहान समाज में हर्ष व्याप्त*
*प्रधान पाठक का बेटा बना एमबीबीएस डॉक्टर
*घरघोड़ा=  विकासखंड घरघोड़ा के ग्राम अमलीडीह में निवासरत सीताराम चौहान जो कि रायगढ़ बंगलापारा के शासकीय पाठशाला में प्रधान पाठक के रुप में पदस्थ है उनका होनहार पुत्र लोकेश कुमार चौहान का कांकेर के शासकीय मेडिकल काँलेज में चयन होने की खबर से घरघोड़ा ब्लॉक चौहान समाज के पदाधिकारियों, सदस्यों व कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त हो उठा !
ब्लॉक अध्यक्ष अमरनाथ चौहान,मोहन चौहान,करमसिंह चौहान,घासीराम चौहान, गंगाराम चौहान,गनपत चौहान,नोहर सिंह,सिरोत्तम चौहान सहित अन्य सामाजिक बंधुओं ने लोकेश कुमार चौहान के एमबीबीएस में चयनित होने पर उनके माता-पिता और लोकेश को उनके इस बेहतरीन सफलता की शुभकामनाएं दी है |
ब्लॉक घरघोड़ा चौहान समाज के अध्यक्ष अमरनाथ ने बताया कि जिला चौहान समाज का आगामी तीस नवंबर को बरौद उपक्षेत्र में प्रस्तावित कार्यकर्ता सम्मेलन में लोकेश कुमार की इस बड़ी उपलब्धि पर समाज द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया जायेगा !
वहीं दूसरी ओर जिला चौहान समाज के महासचिव गंगाराम चौहान ने एमबीबीएस में चयनित लोकेश कुमार चौहान,रूनझुन चौहान और शिल्पा चौहान तीनों चयनित विद्यार्थियों का जिला चौहान समाज द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button